Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Kapil Sibal : यूपीएससी में हासिल की सफलता लेकिन ठुकराई नौकरी, कुल संपत्ति 212 करोड़, जानें कौन हैं कपिल सिब्बल ?

Janjwar Desk
25 May 2022 4:26 PM IST
Kapil Sibal : यूपीएससी में हासिल की सफलता लेकिन ठुकराई नौकरी, कुल संपत्ति 212 करोड़, जानें कौन हैं कपिल सिब्बल ?
x

Kapil Sibal : यूपीएससी में हासिल की सफलता लेकिन ठुकराई नौकरी, कुल संपत्ति 212 करोड़, जानें कौन हैं कपिल सिब्बल ?

Kapil Sibal : आईएएस की नौकरी से इनकार करने के बाद कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने एलएलबी की पढ़ाई हॉवर्ड से की और साल 1977 में डिग्री हासिल कर भारत वापस लौटे, जहां तक उनकी संपत्ति की बात कही जाती है तो उनकी नेटवर्थ किसी उद्योगपति से कम नहीं है....

Kapil Sibal : यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय नामांकन किया। सिब्बल ने पत्रकारों से बातचीत में खुलासा किया कि वह 16 मई 2022 को ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं।

कपिल सिब्बल का जन्म 8 अगस्त 1948 को पंजाब के जालंधर में एक हिंदू परिवार में हुआ। उनके पिता का नाम हीरा लाल सिब्बल और माता का नाम रानी सिब्बल है। कपिल के पिता भी देश के जाने-माने वकील थे। साल 2006 में उन्हें भारत सरकार द्वार पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।

यूपीएससी की परीक्षा में हासिल की सफलता

उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से एलएलबी में स्नातक किया। 1970 के दशक में कानून की डिग्री हासिल करने के बाद प्रैक्टिस शुरू की। कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने साल 1973 में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता भी हासिल की लेकिन उन्होंने आईएएस की नौकरी करने से इनकार किया और अपनी प्रैक्टिस जारी रखने का फैसला किया।

सिब्बल की कुल सपत्ति 2012 करोड़ रुपये

आईएएस की नौकरी से इनकार करने के बाद कपिल सिब्बल (Kapil Sibbal) ने एलएलबी की पढ़ाई हॉवर्ड से की और साल 1977 में डिग्री हासिल कर भारत वापस लौटे। जहां तक उनकी संपत्ति की बात कही जाती है तो उनकी नेटवर्थ किसी उद्योगपति से कम नहीं है। साल 2016 में राज्यसभा में नामांकन के वक्त उन्होंने एफिडेविट दिया था तब उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 212 करोड़ रुपये बताई थी।

गाड़ियों का खूब शौक रखते हैं सिब्बल

बताया जाता है कि सिब्बल को गाड़ियों का भी काफी शौक है। राज्सभा के लिए दाखिल किए एफिडेविट के मुताबिक उनके पास छह कार और दो बाइक हैं जिसमें मर्सिडीज जीएलसी (2015 मॉडल), टोयोटा कोरोला (2003 मॉडल), हुंडई सोनाटा (2001 मॉडल), सुजुकी जीप (1995 मॉडल), टोयोटा कैमरी (2016 मॉडल), मारुति डिजायर (2012 मॉडल) और बाइक संग्रह में रॉयल एनफील्ड बुलेट स्टैंडर्ड (1996 मॉडल), हीरो स्प्लेंडर (2016 मॉडल) है।

Next Story

विविध