Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

KCR On PM Modi : नरेंद्र मोदी अपने साहूकार दोस्त अडानी के सेल्समैन बन गए हैं, केसीआर ने बोला तीखा हमला

Janjwar Desk
4 July 2022 12:04 PM GMT
KCR On PM Modi : नरेंद्र मोदी अपने साहूकार दोस्त अडानी के सेल्स मैन बन गए हैं, केसीआर ने बोला तीखा हमला
x

KCR On PM Modi : नरेंद्र मोदी अपने साहूकार दोस्त अडानी के सेल्स मैन बन गए हैं, केसीआर ने बोला तीखा हमला

KCR On PM Modi : चंद्रशेखर राव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 'जब हमारा कोयला है तो हम क्यों कोयला खरीदें क्योंकि इनका दोस्त है एक साहूकार, वही कोयला इंपोर्ट करता है इसलिए मैं कहता हूं कि आप प्रधानमंत्री का काम नहीं बल्कि साहूकार दोस्तों का सेल्समैन बनकर काम कर रहे हो...

KCR On PM Modi : तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया था। इस रैली को संबोधित करते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। बता दें कि केसीआर ने पीएम मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान मंच पर राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार यशवंत सिन्हा बैठे थे।

PM मोदी राज्य सरकार पर डाल रहे हैं दबाव

बात दें कि के चन्द्रशेखर राव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि 'आप राज्य सरकार पर दबाव डाल रहे हैं। हुकुम पर हुकुम दे रहे हैं कि दस प्रतिशत इम्पोर्ट किये गये कोयला का इस्तेमाल करो। वरना कोल इंडिया से सप्लाई बंद कर दिया जायेगा। ये क्या दादागीरी है। कोई लोकतंत्र की मान-मर्यादा है।' के चन्द्रशेखर राव ने यशवंत सिन्हा का नाम लेकर कहा कि 'यकीन मानिए मैंने इससे इंकार कर दिया।'

साहूकार दोस्त के सेल्समैन बने गए हैं नरेंद्र मोदी

बता दें कि के चंद्रशेखर राव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि 'जब हमारा कोयला है तो हम क्यों कोयला खरीदें। उनका कोयला चार-पांच गुना महंगा है क्योंकि इनका दोस्त है एक साहूकार, वही कोयला इंपोर्ट करता है, इसलिए मैं कहता हूं कि आप प्रधानमंत्री का काम नहीं बल्कि साहूकार दोस्तों का सेल्समैन बनकर काम कर रहे हो। हम कोई उनकी व्यक्तिगत निंदा नहीं कर रहे हैं, बल्कि कोयला को लेकर जो उनकी नीति है, उसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आप अपनी सभा के दौरान इस पर जवाब दे दीजिए।'

KCR पर लगा प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

बता दें कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर तीसरी बार प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। सीएम केसीआर, तेलंगाना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए नहीं पहुंचे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को हैदराबाद पहुंचे। वहीं इस पर एक्टर प्रकाश राज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।



Next Story