Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Loudspeaker Controversy : बढ़ी कीमतों पर चर्चा के लिए होना चाहिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल, आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर कसा तंज

Janjwar Desk
15 April 2022 1:49 PM GMT
Loudspeaker Controversy : बढ़ी कीमतों पर चर्चा के लिए होना चाहिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल, आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर कसा तंज
x

Loudspeaker Controversy : बढ़ी कीमतों पर चर्चा के लिए होना चाहिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल, आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर कसा तंज

Loudspeaker Controversy : आदित्य ठाकरे ने इशारों-इशारों में कहा कि कीमतों में वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए....

Loudspeaker Controversy : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) की मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करने की चेतावनी के बाद से विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) का भी नाम जुड़ गया है। आदित्य ठाकरे ने भाजपा पर तंज कसते हु एकहा कि आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के कारणों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इस बीच एक निर्दलीय विधायक रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से शनिवार को अपने आवास पर हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए कहा।

बता दें कि राज ठाकरे ने सबसे पहले मस्जिदों पर तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर (Loudspeakers In Mosque) बजाने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने तीन मई से पहले मस्जिदों के ऊपर से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है और शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर और ऊंचे स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। इस पर आदित्य ठाकरे ने इशारों-इशारों में कहा कि कीमतों में वृद्धि जैसे मुद्दों पर चर्चा के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

वहीं इस मुद्दे पर निर्दलीय विधायक राणा ने मुख्यमंत्री ठाकरे से शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर अपने निजी आवास मातोश्री में हनुमान चालीसा का पाठ करने को कहा। शिवसेना ने इसकी आलोचना की है। विदर्भ क्षेत्र के बडनेरा से विधायक राणा राज्य की 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के साथ हैं। राणा ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ऐसा करने में असफल रहते हैं तो हम मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।

इस बीच मनसे ने एक पोस्टर जारी किया है जिसमें राज ठाकरे को हिंदू जननायक के रूप में पेश किया गया है। पोस्टर में हनुमान जी को क्रोध की मुद्रा में दिखाया गया है। मनसे की ओर से पुणे के मारुति चौक पर हनुमान जी की महाआरती का भी आयोजन किया गया है।

वहीं लाउडस्पीकर को लेकर धमकी के बाद उनकी पार्टी के 35 कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। ये कार्यकर्ता राज ठाकरे की उस चेतावनी से नाराज थे जिसमें उन्होंने कहा था कि तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लिए जाएं नहीं तो हर मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।

Next Story

विविध