Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Madhya Pradesh News : संविधान की शपथ लेने वाले राजयपाल ने सरकारी कार्यक्रम में लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, Video Viral होने पर भड़की कांग्रेस

Janjwar Desk
20 Aug 2022 1:53 PM IST
Madhya Pradesh News : संविधान की शपथ लेने वाले राजयपाल ने सरकारी कार्यक्रम में लगवाए जय श्री राम के नारे, Video Viral होने पर भड़की कांग्रेस
x

Madhya Pradesh News : संविधान की शपथ लेने वाले राजयपाल ने सरकारी कार्यक्रम में लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, Video Viral होने पर भड़की कांग्रेस

Madhya Pradesh News : कार्यक्रम में जब राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपना संबोधन शुरू किया तो मंच से जय श्री राम का नारा लगवाया, इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि किसी सरकारी कार्यक्रम में जय श्रीराम का नारा लगाना राज्यपाल को शोभा नहीं देता...

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एक कार्यक्रम में 'जय श्रीराम का नारा' लगाने के चलते सुर्खियों में आ गए हैं। बता दें कि राजयपाल मंगू भाई पटेल गुरुवार,18 अगस्त की सुबह आगर मालवा जिले के दौरे पर थे। यहां वो लसूडिया गोपाल गांव में शासकीय स्कूल में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्हें प्रधानमंत्री आवास, हेल्थ कैंप और आंगनवाड़ी केंद्र से जुड़ी हुई योजनाओं का अवलोकन करना था।

वीडियो वायरल होने पर भड़की कांग्रेस

कार्यक्रम में जब राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने अपना संबोधन शुरू किया तो मंच से जय श्री राम का नारा लगवाया। साथ ही उन्होंने यह नारा एक नहीं बल्कि तीन - तीन बार मंच से दोहराया। इसको लेकर कांग्रेस ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि किसी सरकारी कार्यक्रम में जय श्रीराम का नारा लगाना राज्यपाल को शोभा नहीं देता। शायद राज्यपाल को अपने पद की गरिमा याद नहीं। वो भाजपा के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि राज्यपाल द्वारा नारा लगाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नारा लगाने के साथ जब लोगों की आवाज कम आई तो उन्होंने कहा कि कौन नहीं बोला मुझे सब दिख रहा है।

राज्यपाल का धार्मिक नारे लगवाना गलत

बात दें कि जय श्रीराम नारा लगाने से पहले राज्यपाल ने वंदे मातरम का भी नारा लगाया था। वहीं वायरल वीडियो पर कुछ लोगों का कहना है कि राज्यपाल का इस तरह से धार्मिक नारे लगाना या लोगों से लगवाना गलत है। फिलहाल राज्यपाल का वीडियो वायरल होने पर गवर्नर ऑफिस की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

वीडियो वायरल होने पर जनता क्या बोली?

राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा जय श्रीराम का नारा लगवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों तरह तरह की प्रतिक्रिया दी। एक यूजर प्रदीप ने लिखा कि 'क्या राज्यपाल को धार्मिक नारे लगवाना शोभा देता है, क्या राज्यपाल अल्लाह-हू-अकबर के नारे भी लगवाएंगे।' वहीं केदार कंसाना ने लिखा है कि 'संविधान के पद पर विराजमान राज्यपाल महोदय अभी भी संघ के कार्यकर्त्ता का आचरण नहीं छोड़ पाये हैं।' साथ ही एक अन्य ने सवाल किया है कि पाप थोड़ी न किया या आतंक फैलाया।'

Next Story

विविध