Gatam Adani : हिंडनबर्ग जांच मामले में महुआ मोइत्रा बोलीं सेबी समिति में अभी भी अडानी के समधी
file photo
Mahua Moitra on Adani : सुप्रीम कोर्ट द्वारा गौतम अडानी को लेकर हिंडनबर्ग के खुलासों पर जांच के लिए मामला सेबी को सौंप दिया है। सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बाद अडानी ने बयान दिया था कि सच्चाई की जीत होगी। मगर सेबी को जांच सौंपे जाने पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से सवाल उठाये हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से अडानी मामले की जांच करने को कहा, तो अडानी का कहना है कि सच्चाई की जीत होगी। जबकि बेटे के ससुर अभी भी कॉरपोरेट गवर्नेंस और इनसाइडर ट्रेडिंग के लिए सेबी की समिति में हैं!'
Supreme Court asks SEBI to probe Adani issue. Adani says truth will prevail.
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) March 3, 2023
While son’s father in law is still on SEBI committee for corporate governance & insider trading!
महुआ मोइत्रा पहले भी आरोप लगा चुकी हैं कि अडानी के समधी मशहूर वकील सिरिल श्रॉफ सेबी की समिति में काम करते हैं। गौरतलब है कि सिरिल श्रॉफ की बेटी की शादी उद्योगपति गौतम अडानी के बेटे से हुई है। टीएमसी सांसद महुआ पहले भी ट्वीट कर चुकी हैं, दिग्गज वकील सिरिल श्रॉफ के लिए सबसे बड़ा सम्मान लेकिन उनकी बेटी की शादी गौतम अडानी के बेटे से हुई है। श्रॉफ कॉरपोरेट गवर्नेंस एंड इनसाइडर ट्रेडिंग पर सेबी की समिति में कार्य करते हैं। अगर सेबी इंडिया अडानी के मामले की जांच कर रहा है, तो श्रॉफ को खुद को इससे अलग कर लेना चाहिए।'
गौरतलब है कि Hindenburg Research की रिपोर्ट में अडानी ग्रुप की अकाउंटिंग और कॉरपोरेट गवर्नेंस पर सवाल उठाए गये थे। हिंडनबर्ग ने अपनी रिसर्च के बाद दावा किया है कि अडानी की कंपनियों पर पर्याप्त क़र्ज़ है, जिससे पूरा ग्रुप खतरे में है। रिपोर्ट का खुलासा करने के साथ अडानी ग्रुप से 88 सवाल पूछे गये थे, जिसके बाद से अडानी ग्रुप लगातार घाटे में जा रहा है।
अडानी विवाद पर सरकार से जवाब मांगते हुए विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया था, इसके अलावा संसद में भी यह सवाल उठा था। विपक्षी सांसदों ने "अडानी-मोदी में यारी है, पैसे की लूट जारी है", "एलआईसी बचाओ" और "नहीं चलेगी और बेमानी, बस करो मोदी-अडानी" जैसे नारों वाले कार्ड हाथों में लिए हुए प्रदर्शन किया था। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर में इस मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था।