Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

MCD Election 2022 : चुनाव टालने पर भड़के केजरीवाल, कहा - AAP की लोकप्रियता से घबराई मोदी सरकार, लोकतंत्र की सेहत के लिए ठीक नहीं

Janjwar Desk
11 March 2022 7:21 AM GMT
Arvind Kejriwal News : बिजली सब्सिडी मामले में दिए जांच के आदेश पर अरविंद केजरीवाल ने बोला एलजी पर हमला, कहा - फ्री बिजली रुकने नहीं दूंगा
x

Arvind Kejriwal News : बिजली सब्सिडी मामले में दिए जांच के आदेश पर अरविंद केजरीवाल ने बोला एलजी पर हमला, कहा - फ्री बिजली रुकने नहीं दूंगा

Mcd Election 2022 दिल्ली सरकार की लोकप्रियता और पंजाब में आप की प्रचंड जीत से केंद्र की सरकार घबराई हुई है।

Mcd Election 2022 : यूपी, पंजाब सहित पांच राज्यों का चुनाव प्रचार आने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ( CM Arvind Kejriwal ) ने पहली बार केंद्र सरकार ( Modi Government ) पर हमला बोला है। उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए हुए कहा कि दिल्ली सरकार ( Delhi Government ) की लोकप्रियता से केंद्र की सरकार घबराई हुई है। पंजाब में आम आदमी पार्टी ( AAP ) की प्रचंड जीत के तत्काल बाद प्रस्तान दिल्ली नगर निगम चुनाव ( MCD Election ) को केंद्र सरकार द्वारा टालने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने कहा कि ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है।

भाजपा के दबाव में चुनाव आयोग

सीएम अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इस तरह से चुनाव टालने से जनतंत्र नहीं बचेगा। ने केंद्र सरकार (Central Government) पर सवाल उठाते हुए कहा कि पूछा कि कैसे कोई निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चुनाव टालने या उसे रद्द करने का निर्देश दे सकता ह़ै। इस तरह का प्रावधान कहां है। ​केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर भाजपा के दबाव के आगे झुक जाने का आरोप लगाया।

EC का केंद्र के सामने झुकना गलत

दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal ने केंद्र पर जान बूझकर लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ( Elecrtion Commission ) को कमजोर करना ठीक नहीं है। इस तरह चुनाव टालने से देश कमजोर होता है। ईसी का केंद्र ( Central Government ) के सामने झुकना भी ठीक नहीं।

तीनों नगर निगमों को मर्ज करने की है योजना

Mcd Election 2022 : बता दें कि दिल्ली चुनाव आयोग की ओर से नौ मार्च को दिल्ली के तीनों नगर निगम चुनावों ( MCD Elections ) की तारीखों का ऐलान होना था, लेकिन फिर चुनाव आयोग ने कहा कि केंद्र तीनों निगमों को एक करने पर विचार कर रहा है, जिसकी वजह से अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं होगा।

Next Story

विविध