MCD Election 2022 : एमसीडी चुनाव के लिए मतदान समाप्त, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे, 53% से ज्यादा मतदान का अनुमान
MCD Election 2022 : एमसीडी चुनाव के लिए मतदान समाप्त, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे, 53 फीसदी से ज्यादा मतदान का अनुमान
MCD Election 2022 : दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए पांच बजकर 30 मिनट पर मतदान ( Voting ) खत्म होने के साथ ही 250 सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1349 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम ( EVM) में बंद हो गई। अब इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला 7 दिसंबर को होगा।
4 बजे तक 45% मतदान
इससे पहले सुबह आठ बजे से शाम पांच बजकर 30 मिनट तक दिल्ली नगर निग चुनाव ( MCD election 2022 ) की वोटिंग के लिए युवा और बुजुर्ग महिला मतदाताओं के साथ दिव्यांगजन मतदाता भी भारी उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर नजर आये। वोटिंग करने आये दिव्यांग मतदाताओं ने राज्य चुनाव आयोग ( Election Commission ) की पहल को भी सराहा। दिव्यांग मतदाताओं के रैंप बनाए गए थे। चुनाव आयोग के मुताबिक MCD चुनाव में अपराह्न 4 बजे तक करीब 45 फीसदी मतदान हुआ था। साल 2017 में कुल मतदान प्रतिशत करीब 53 फीसदी रहा था।
2017 में भाजपा ने लगाई थी जीत की हैट्रिक
पिछले 15 सालों से दिल्ली नगर निगम में भाजपा ( BJP ) का कब्जा है। साल 2017 में हुए चुनाव में भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई थी। इस चुनाव में भाजपा ने 181 सीटों पर जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर रही आप को 49 सीटें मिली थीं। कांग्रेस को 30 सीट पर संतोष करना पड़ा था। परिसीमन और तीन के बदले एक एमसीडी होने से इस बार 272 के बदले 250 सीटों पर ही चुनाव हुए हैं।
इस बार एमसीडी चुनाव ( MCD election 2022 ) के लिए 250 वार्ड पर रविवार 4 दिसंबर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 5 बजकर 30 मिनट तक मतदान हुआ। एमसीडी चुनाव के लिए राजधानी में 13,638 मतदान केंद्र बनाए गए थे। महिलाओं के लिए 68 पिंक पोलिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही 68 मॉडल मतदान केंद्रों की भी व्यवस्था की है। इस चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें 709 महिला और बाकी के पुरुष उम्मीदवार हैं। एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी (BJP) ने सभी 250 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि कांग्रेस (Congress) ने 247 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।