विपक्ष के हंगामे पर BJP सांसदों से बोले मोदी, कांग्रेस नहीं चाहती सदन चले, इन्हें मीडिया जनता के सामने करें बेनकाब
कांग्रेस को बेनकाब करने के लिए मोदी ने सांसदों से रखी मांग. (photo - twitter)
जनज्वार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की कार्यवाही नहीं चलने देने को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी की संसदीय मीटिंग को संबोधित करते हुए मोदी ने आरोप लगाया है कि, कांग्रेस जानबूझकर सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश कर रही है। मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों के ऐसे व्यवहार को मीडिया और जनता के सामने उजागर करें।
Dictatorship is prevailing in the country. Modi Ji is not ready to solve issues in a democratic manner. We are ready for discussions. Govt should call an all-party meeting... We all are going to fight on this issue: LoP in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge (2/2) pic.twitter.com/vhFAQBtLz0
— ANI (@ANI) July 27, 2021
इससे पहले पीएम ने पिछले हफ्ते सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस के बायकॉट का भी जिक्र किया। साथ ही कहा है कि कांग्रेस ने दूसरे दलों को भी बैठक में शामिल होने से रोका था। बता दें प्रधानमंत्री ने पिछले हफ्ते कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
Opposition MPs continue sloganeering in #RajyaSabha, demanding a discussion on the '#PegasusProject' report#TV9News pic.twitter.com/ti9gPI6Ica
— tv9gujarati (@tv9gujarati) July 27, 2021
गौरतलब है कि, संसद में पेगासस जासूसी मामले, कृषि कानूनों और दूसरे मुद्दों को लेकर हंगामा जारी है। 18 जुलाई को पेगासस विवाद सामने आने के बाद से संसद में कामकाज नहीं हो पा रहा है। विपक्षी सांसद दोनों सदनों में नारेबाजी कर रहे हैं। पिछले हफ्ते तृणमूल सांसद ने IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव के हाथ से पर्चा छीनकर फाड़ दिया था।
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को ट्रैक्टर चलाकर संसद पहुंचे थे। वे कृषि कानूनों का विरोध कर रहे थे। अकाली दल समेत कई विपक्षी दल किसानों के मुद्दे पर संसद में चर्चा की मांग कर रहे हैं। वहीं पेगासस जासूसी मामले को लेकर संसद के दोनों सदनों में आज भी हंगामा जारी है।