Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Mohan Singh Bisht : हरीश रावत को करारी हार का स्वाद चखाने वाले मोहन बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य पद से दिया इस्तीफा, लालकुआं में होगा उपचुनाव

Janjwar Desk
26 March 2022 12:34 PM GMT
Mohan Singh Bisht : उत्तराखंड के लालकुआं में होगा उपचुनाव, हरीश रावत को करारी हार का स्वाद चखाने वाले मोहन बिष्ट ने दिया इस्तीफा
x

Mohan Singh Bisht : उत्तराखंड के लालकुआं में होगा उपचुनाव, हरीश रावत को करारी हार का स्वाद चखाने वाले मोहन बिष्ट ने दिया इस्तीफा

Mohan Singh Bisht : मोहन सिंह बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ा था, विधायक बनने के बाद मोहन बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य पद से अपना इस्तीफा दिया है.....

Mohan Singh Bisht : कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को लालकुआं (Lalkuan) विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election 2022) में करारी हार का स्वाद चखाने वाले नवनिर्वाचित विधायक ने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा (Resignation) जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तौलिया को सौंप दिया है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव सबसे हाट सीट लालकुआं पर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत को हराने वाले भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट (BJP MLA Mohan Singh Bisht) ने जिला पंचायत सदस्य रहते हुए विधानसभा का चुनाव लड़ा था। विधायक बनने के बाद मोहन बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य पद से अपना इस्तीफा दिया है।

बता दें कि 2019 में हुए जिला पंचायत चुनाव में भाजपा ने हल्दूचौड़ से वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर बिष्ट (Inder Singh Bisht) को जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था। जिसके बाद इंदर बिष्ट के भाई व भाजपा से टिकट की दौड़ में शामिल डॉ. मोहन बिष्ट ने निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ा जिसमें उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की। जिसके बाद राज्य में विधान सभा चुनावों से पूर्व भाजपा ने मोहन बिष्ट को भाजपा में शामिल कर उन्हें लालकुआं विधानसभा (Lalkuan Assembly Seat) से भी टिकट दे दिया था।


चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को करीब 16 हजार मतों से हरा दिया। विधायक बनने के बाद मोहन बिष्ट ने जिला पंचायत सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष समेत अन्य सदस्यों ने विधायक बनने पर डॉ. मोहन बिष्ट का स्वागत किया, जबकि जिला पंचायत सदस्य से उनको विदाई दी।

6 माह के भीतर होंगे उपचुनाव

अब इस सीट पर कांग्रेस व भाजपा से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए तमाम दावेदार सामने आने लगे हैं। विधायक मोहन बिष्ट ने बताया कि उन्होंने जिला पंचायत सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है। अब छह माह के भीतर जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव कराए जाएंगे।

Next Story

विविध