National Herald Case : सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, राहुल गांधी से पूछताछ के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन जारी
National Herald Case : सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, राहुल गांधी से पूछताछ के बीच कांग्रेस का प्रदर्शन जारी
National Herald Case : कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज तीसरे दिन लगातार पूछताछ (National Herald Case) कर रही है। बता दें कि दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। वहीं इस बीच राजस्थान (Rajasthan) के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) को आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने अपनी हिरासत में ले लिया है। सचिन पायलट आज एआईसीसी के मुख्यलय जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें एंट्री नहीं दी। पुलिस ने सचिन पायलट को हिरासत में ले लिया है।
सचिन पायलट के साथ समर्थक भी हिरासत में
बता दें कि सचिन पायलट के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सचिन पायलट ने कहा है कि 'पता नहीं पुलिस कहां लेकर जा रही है, लेकिन यह लोकतंत्र के लिए गलत है। हम अपनी बात रखना चाहते हैं। अपनी पार्टी के कार्यालय में जाने से रोका जा रहा है। मैं समझता हूं। लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है।'
#WATCH Congress leader Sachin Pilot detained by police amid protests by party workers over the questioning of Rahul Gandhi by the Enforcement Directorate in the National Herald case#Delhi pic.twitter.com/smlKTJ62hS
— ANI (@ANI) June 15, 2022
सत्य राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ
बता दें कि सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा है कि 'केंद्र सरकार जो नफरत और बदले की राजनीति कर रही है वह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। असत्य, अन्याय और अनीति द्वारा सत्य को दबाने के भाजपा के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। सत्य राहुल गांधी जी और कांग्रेस के साथ है जो किसी भी अत्याचार के समक्ष न झुकेगा और न डरेगा।'
केंद्र सरकार जो नफरत और बदले की राजनीति कर रही है वह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) June 15, 2022
असत्य, अन्याय और अनीति द्वारा सत्य को दबाने के भाजपा के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे।
सत्य @RahulGandhi जी और कांग्रेस के साथ है जो किसी भी अत्याचार के समक्ष न झुकेगा और न डरेगा।#DeshKiAawazRahul
राहुल गांधी से घबरा गए हैं पीएम मोदी
साथ ही सचिन पायलट ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं। सत्ता का घमंड आ गया है। केंद्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे हैं लेकिन लोकतंत्र में विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। राहुल गांधी लगातार भाजपा की कमियों से देशवासियों को अवगत करा रहे हैं। इसलिए पीएम मोदी घबरा गए है। भाजपा बदले की भावना से काम रही है। साथ ही सचिन पायलट ने यह भी कहा कि जिस तरह दिल्ली पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला कर रही है, यह बिलकुल गलत है। कांग्रेस कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारा लोकतंत्र में विश्वास है।
मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी
नेशनल हेराल्ड मामले में एक तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) से तीसरे दिन लगातार प्रवर्तन निदेशालय ( Enforcement Department ) के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का मोदी सरकार के खिलाफ सड़कों पर हंगामा जारी है। कांग्रेस दफ्तर के पास प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिया है। रायसीना रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन जारी है।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)