Owaisi in Kanpur : मुसलमानों की स्थिति बैंड-बाजे वालों जैसी कहकर गरजे ओवैसी, कहा अब BJP की ऑक्सीजन बंद करनी है
Delhi Violence : जहांगीरपुरी में बुलडोजर की एंट्री पर असदुद्दीन ओवैसी भड़के, कहा - यह भाजपा का गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान है
Owaisi In Kanpur (जनज्वार) : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में पहले शादियों में मुसलमानों से बैंड-बाजा बजवाया जाता था लेकिन उन्हें शादी में अंदर नहीं घुसने दिया जाता था। राजनीति में मुसलमानों की स्थिति भी कुछ इसी तरह की है।
AIMIM चीफ ओवैसी ने रविवार 26 सितंबर को जाजमऊ के अकील कंपाउंड (Jajmau Akeel Compound) में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 'सियासत में सिर्फ ताकत की आवाज सुनी जाती है। जिसके पास सांसद या विधायक जैसे नुमाइंदे हैं, सिर्फ उन्हें सुना जाता है। बाकी को छोड़ दिया जाता है। उन्होने कहा कि मुसलमान बारात की उस बैंड पार्टी की तरह हो गए हैं, जिन्हें पहले बाजा बजाने को कहा जाता हैं, लेकिन दूल्हे के मुकाम तक पहुंचने पर उन्हें बाहर ही रोक दिया जाता है।
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा, 'अब मुसलमान बैंड-बाजा नहीं बजाएंगे हम जम्हूरियत का बाजा बजाएंगे।। यहां तक कि हर जाति का एक नेता है, लेकिन मुसलमानों का कोई नेता नहीं है। यूपी में मुस्लिम आबादी 19 फीसदी है, लेकिन उनका नेता एक भी नहीं है। मेरी तमन्ना है कि मरने से पहले यूपी में 100 मुसलमान नेता हो।'
बैंड-बाजा बजाने वाला नहीं बनेगा मुसलमान
जाजमऊ की जनसभा में ओवैसी (Owaisi) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुस्लिमों को तय करना होगा कि 2022 में वह सिर्फ वोट डालने वाले बनेंगे या नेता बनेंगे। हमें बैंडबाजे वाला नहीं बनना होगा। जिस समाज से नेता होता है, उस समाज की इज्जत की जाती है, लेकिन मुस्लिमों का कोई नेता नहीं है। मुस्लिमों को एक होकर वोट देना होगा। वह कानपुर में रैली करने इसलिए आए क्योंकि यहां पर मोहम्मद रईस, मोहम्मद आफताब आलम और मोहम्मद सैफ के सीने में पुलिस ने दिसंबर 2020 में गोली मार दी थी। वह शहीद हो गए थे।
राहुल गांधी पर ये बोले ओवैसी
जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने आगे कहा कि, 'अमेठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) हार गए। वजह, मुस्लिमों ने उन्हें वोट नहीं दिया। केरल के वायनाड में राहुल जीत गए, क्योंकि मुस्लिमों ने उन्हें वोट दिया था। सीएए के कानून को काला कानून बता संसद में बिल फाड़ दिया। यूएपीए बिल का भी विरोध किया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस बिल का समर्थन किया था।'
बीजेपी की ऑक्सीजन बंद करनी है
असदुद्दीन ओवैसी (Asduddin Owaisi) ने कहा कि अगर मुसलमान नहीं जागे तो भारी नुकसान होगा। पुलिस ने मौलाना कलीम सिद्दीको जेल भेज दिया, लेकिन कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादियों ने कुछ नहीं कहा। उन्हें इस बात का डर है कि उनके वोट न छिटक जाएं। कानपुर के लोगों को कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सिजन नहीं मिली थी, लेकिन बीजेपी की ऑक्सिजन बंद करनी है। कुंभ के कारण चमड़े के कारखानों को बंद करा दिया गया, जबकि पहले सिर्फ 3 दिनों के लिए काम बंद होता था।