Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

भगवान श्रीराम की पूजा में अकेले नहीं, पत्नी को भी साथ लेकर बैठें PM मोदी- अलका लांबा

Janjwar Desk
23 July 2020 7:04 PM IST
भगवान श्रीराम की पूजा में अकेले नहीं, पत्नी को भी साथ लेकर बैठें PM मोदी- अलका लांबा
x
लका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी को शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी को अपनी पत्नी के साथ पूजा में बैठने की सलाह दी है, लांबा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है....

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बड़ी आपराधिक घटनाओं के बीज एक तरफ जहां सरकार की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अयोध्या में राममंदिर निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम तय होते ही कांग्रेस नेता अलका लांबा ने नया ट्वीट कर एक और बहस को जन्म दे दिया है।

दरअसल अलका लांबा ने प्रधानमंत्री मोदी को शिलान्यास कार्यक्रम में पीएम मोदी को अपनी पत्नी के साथ पूजा में बैठने की सलाह दी है। लांबा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अपने ट्वीट में अलका लांबा ने लिखा, 'जो भी आपत्ति जता रहे हैं, मैं जानती हूं वह यह जानते हैं कि श्रीराम भगवान को भी ख़ुशी होगी अगर प्रधानमंत्री पूजा में अकेले नहीं बल्कि अपनी धर्म पत्नी, अपनी अर्धांगिनी को भी साथ लेकर बैठें। उस सीता मैया को भी सम्मान मिलेगा जो अपने भगवान से इतने दिनों से इतनी दूर है। हम सबको भी खुशी होगी।'

कांग्रेस नेता लांबा ने एक दूसरे ट्वीट में कहा, 'देश का कर-दाता : मेरे द्वारा दिये जाने वाले कर को भविष्य में किसी भी आपदा में मेरे द्वारा दिया गया, दान ही समझा जाए, क्योंकि एक करदाता के तौर पर तो अब इस देश में कोई इज्ज़त रही नहीं, कम से कम दानकर्ता के तौर पर कुछ और नहीं तो थोड़ी इज्ज़त ही कमा लें।'

लांबा ने कहा, 'आपकी बेटी-बहन सुरक्षित है, आप आराम करें, दूसरों के लिए राहुल गांधी बोलेगा। जब तक आपकी नोकरी नहीं जाती- आप अपनी कमाई गिनिए-राहुल गांधी बोलेगा। जब तक आपके साथ अत्याचार और न्याय नहीं होता-आप मस्त रहें-राहुल गांधी बोलेगा। जब आप पर आयेगी-तब उम्मीद ना करें-राहुल गाँधी बोलेगा।'

आपराधिक घटनाओं को लेकर उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'कहीं बलात्कार के बाद हत्या, कहीं छेड़छाड़ से बचाने पर हत्या, कहीं उजड़ते घर, गिरते पुल,धसती सडकें, डूबते परिवार,जान से हद होते लोग, कहीं महामारी का शिकार होते लोग, भारत की सीमाओं पर दुश्मन से ख़तरा, इन सब के बीच करोड़ो के विज्ञापनों में चेहरे चमकाते, छवि बनाते हमारे नेता।'


Next Story

विविध