Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Prophet Mohammad Row : 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं', BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ऐसे किया नुपुर शर्मा का समर्थन

Janjwar Desk
10 Jun 2022 2:30 PM IST
Prophet Mohammad Row : सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं, BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ऐसे किया नुपुर शर्मा का समर्थन
x

Prophet Mohammad Row : 'सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं', BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ऐसे किया नुपुर शर्मा का समर्थन

Prophet Mohammad Row : पैंगबर मोहम्मद टिप्पणी विवाद जहां देशभर में हलचल मचा रहा है, तो वही अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhavi Pragya Singh Thakur) ने भी अपना बयान जारी किया है...

Prophet Mohammad Row : पैंगबर मोहम्मद टिप्पणी विवाद (Prophet Mohammad Row ) जहां देशभर में हलचल मचा रहा है। तो वही अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhavi Pragya Singh Thakur) ने भी अपना बयान जारी किया है। प्रज्ञा सिंह ने निलंबित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के समर्थन में बयान दिया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ''सच कहना अगर बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं।''

जय सनातन, जय हिंदुत्व...''वहीं अपने ट्वीट के बाद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मुसलमानों को (Prophet Mohammad Row ) असलियत बताने पर इतनी तकलीफ क्यों होती है? कमलेश तिवारी का जिक्र करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि जो कहा उसके बाद उनकी हत्या कर दी गई। सांसद आगे कहती है।'मैं शायद इस बात से बदनाम हूं कि मैं सत्य बोलती हूं, चाहे कुछ भी हो। यह भी एक सत्य है कि वहां (ज्ञानवापी) शिव मंदिर था, है और रहेगा। उसको फव्वारा कहना हमारे हिंदू मानदंड, हमारे हिंदू देवी-देवता, सनातन के मूल पर कुठाराघात है, इसलिए हम असलियत बताएंगे'।

इतना ही नहीं सांसद आगे कहती है 'हमारी असलियत तुम बता दो, हमें स्वीकार है। लेकिन तुम्हारी असलियत हम बता रहे हैं तो क्यों तकलीफ है? इसका मतलब कहीं ना कहीं इतिहास गंदा है। हमेशा विधर्मियों ने ऐसा किया है। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि ये हमारे देवी-देवताओं को लेकर फिल्म बनाते हैं, डायरेक्शन करते हैं, प्रोड्यूस करते हैं और गालियां देते हैं।

ये आज से नहीं, इनका पूरा इतिहास है'। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि 'ये भारत है। ये हिंदुओं का है। यहां सनातन जिंदा रहेगा और सनातन को जिंदा रखना हम लोगों की जिम्मेदारी है और हम इसे निभाएंगे। विधर्मी जो हैं, वे अपनी मानसिकता को हर जगह स्टैंड करना चाहते हैं. लेकिन सनातनी अपने धर्म को स्थापित करता है जो मानवीय हित के लिए है'।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Next Story

विविध