राहुल गांधी ने Elon Musk को दी बधाई, कहा उम्मीद है अब हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई के अलावा Twitter नहीं दबायेगा विपक्ष की आवाज
Twitter खरीदने के साथ ही दुनिया के बड़े पूंजीपतियों में शामिल Elon Musk ने कई बड़ी कार्रवाइयां की हैं। सबसे बड़ी कार्रवाई के तौर पर CEO पराग अग्रवाल समेत कुछ अन्य बड़े अधिकारियों को टर्मिनेट किया और चेताया है कि हेट स्पीच और फेक एकाउंट्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जायेगी।
अब एलन मस्क को बधाई देते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया है, 'मुझे लगता है ट्विटर अब अभद्र भाषा यानी हेट स्पीच के खिलाफ कार्रवाई करेंगा और अधिक मजबूती से तथ्य की जांच की जायेगी। इसके अलावा सरकार के दबाव के कारण भारत में विपक्ष की आवाज को भी नहीं दबाया जायेगा।'
Congrats @elonmusk.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 28, 2022
I hope @Twitter will now act against hate speech, fact check more robustly, and will no longer stifle the opposition's voice in India due to government pressure. pic.twitter.com/j2unZeYYj6
अपने ट्वीट से कहीं न कहीं राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है कि सोशल मीडिया पर लगाम कसकर विपक्ष की आवाज दबायी जाती है, इसके लिए सोशल मीडिया के बड़े प्लेटफॉर्म को इस्तेमाल किया जाता है।
गौरतलब है कि एलन मस्क ( Elon Musk ) ने सीईओ पराग अग्रवाल ( Parag Agarwal ) के अलावा कंपनी की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर नेड सेगल (Ned Segal) को भी सेवा से मुक्त कर दिया है। इसके साथ ही मस्क और ट्विटर के बीच पिछले कई महीने से चल रहा विवाद भी खत्म हो गया है।
मस्क ने ट्विटर की खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। कुछ समय बाद वो इस डील से मुकर गए थे। इसके बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया था। अगर मस्क शुक्रवार तक इस डील को आगे नहीं बढ़ाते तो कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हो जाती। टेस्ला के CEO मस्क ने काफी किंतु-परंतु के बाद कोर्ट की तय डेडलाइन से पहले ही माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया।
फिलहाल, ट्विटर ने टॉप अफसर को सेवा से बाहर निकाले जाने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन मस्क के इस क्शन से ट्विटर के कर्मचारियों में खलबली मची हुई है। मस्क की ओर से ट्विटर के कर्मचारियों से कहा गया है कि वह 75 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी नहीं करेंगे। पहले इस तरह की खबरें थीं कि मस्क ट्विटर कर्मचारियों से 75 प्रतिशत या 5600 कर्मचारियों को निकाल देंगे। टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने 26 अक्टूबर की रात ट्विटर मुख्यालय का दौरा किया और कर्मचारियों को साफ कर दिया कि वह इतने लोगों को नौकरी से नहीं निकालेंगे।