राहुल गांधी ने मोदी-योगी सरकार पर कसा तंज, मायावती बोलीं - सत्ता में जन भागीदारी BJP-Congress के बूते की बात नहीं
UP Election 2022 : आज सुबह सात बजे एक तरफ यूपी विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत पहले चरण के लिए 58 सीटों पर मतदान शुरू हुआ तो दूसरी तरफ राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने मोदी-योगी सरकार ( Modi-Yogi Government ) पर एक बार निशाना साधा है। उन्होंने लोगों से बेखौफ होकर बाहर निकलने और डर के खिलाफ मतदान की अपील की है। वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ( Mayawati ) ने भी ट्विट कर दलित, गरीब, पिछड़े व कमजोर वर्ग के लोगों से अपील की है कि वो सत्ता में भागीदारी के मतदान करें।
देश को हर डर से आज़ाद करो-
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022
बाहर आओ, वोट करो!
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने अपने ताजा ट्विट में लोगों से अपील की है कि देश को हर डर से आजाद करने के लिए घर से बाहर निकलिए। उन्होंने तंजिया लहजे में मोदी-योगी सरकार खिलाफ सभी से मतदान केंद्र पर पहुंचकर कुशासन के खिलाज्फ वोट करने का आह्वान किया है। एक अन्य ट्विट में राहुल गांधी ने कहा है कि बागपत के राजीव तोमर जी व उनकी पत्नी के वीडियो ने छोटे व्यापारियों की लाचारी का दर्दनाक सच दिखाया है। तोमर जी के स्वस्थ होने की कामना व उनकी पत्नी के दुखद देहांत पर मेरी संवेदना आपके साथ है। उन्होंने लिखा है कि अन्याय के सामने हम हार नहीं मानेंगे। इस लड़ाई में आप अकेले नहीं हैं। मैं आपके साथ हूं।
2. बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है, जो भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं।
— Mayawati (@Mayawati) February 10, 2022
दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती ( Mayawati ) ने ट्विट कर बताया है कि यूपी विधानसभा आम चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी में 11 ज़िलों के 58 विधानसभा क्षेत्रों में आज प्रथम चरण के मतदान में आप सभी का हार्दिक स्वागत है। यह फैसले की घड़ी है। यूपी में आने वाले पांच वर्ष आपके लिए पहले की तरह ही दुख व लाचारी भरे होंगे या आप अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनेंगे। उन्होंने कहा है कि बीएसपी सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति का मूवमेन्ट है जिसका लक्ष्य गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश समाज को लाचार व गुलाम जिन्दगी से मुक्ति दिलाकर उन्हें सत्ता में उचित भागीदार बनाना है। यह काम भाजपा, सपा व कांग्रेस आदि पार्टियों के बूते की बात नहीं है।
UP Election 2022 : मायावती ने कहा है कि यूपी व केंद्र की भाजपा सरकार खासकर गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई तथा गड्डों वाली सड़क, बिजली, सफाई आदि की ज्वलंत समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग की तरह मुंह छिपाए बैठे रहने का अपराध करने से लोगों के पास अब सरकार बदलने का ही एक मात्र विकल्प है। बीएसपी बेहतर विकल्प है। आप हमें मौका जरूर दें।