Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Rahul Gandhi on PM Modi : 'पीएम मोदी को मंहगाई और बेरोजगारी नहीं दिखती', PM के 'काला जादू' वाले तंज पर राहुल गांधी का पलटवार

Janjwar Desk
11 Aug 2022 1:20 PM IST
Rahul Gandhi on PM Modi :
x

 (file photo)

Rahul Gandhi on PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ आंदोलन के दौरान नेताओं द्वारा काले कपड़े पहनने को लेकर कसे गए तंज के बाद राहुल गांधी ने उन पर पलटवार किया है...

Rahul Gandhi on PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के महंगाई के खिलाफ आंदोलन के दौरान नेताओं द्वारा काले कपड़े पहनने को लेकर बुधवार को कसे गए तंज के बाद राहुल गांधी ने उन पर पलटवार किया है। राहुल ने ट्वीट कर कहा- काला जादू जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी।

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कसा तंज

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'प्रधानमंत्री को महंगाई नहीं दिखती? बेरोजगारी नहीं दिखती? अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए, 'काला जादू' जैसी अंधविश्वासी बातें करके पीएम पद की गरिमा को गिराना और देश को भटकाना बंद कीजिए, प्रधानमंत्री जी। जनता के मुद्दों पर जवाब तो देना ही पड़ेगा।'

कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ किया था प्रदर्शन

कांग्रेस ने पांच अगस्त को देश में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़ेग समेत कई नेताओं ने काले कपड़े पहने थे। पीएम मोदी ने इसे लेकर बुधवार को प्रमुख विपक्षी दल को घेरा था। राहुल गांधी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि आपको जनता से जुड़े मुद्दों पर जवाब देना होगा।

काला जादू कांग्रेस के बुरे दिन खत्म नहीं कर सकता

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते बुधवार को हरियाणा के पानीपत रिफाइनरी में इथेनॉल संयंत्र के शुभारंभ पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधन दिया था। इसमें पीएम ने महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के विरोध पर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि कुछ लोगों ने हताशा में पांच अगस्त को काले कपड़े पहनकर काला जादू फैलाने की कोशिश की। वे लोग सोचते हैं कि काले कपड़े पहनकर उनकी निराशा और हताशा का दौर खत्म हो जाएगा मगर वे यह नहीं जानते कि जादू टोना, काला जादू और अंधविश्वास में लिप्त होकर वे फिर से लोगों में अपने प्रति विश्वास पैदा नहीं कर सकते।

पीएम ने कहा था कि उनकी सोच है कि काले कपड़े पहनने से नकारात्मकता दूर हो सकती है। वे ऐसी किसी भी रणनीति का सहारा ले सकते हैं लेकिन काला जादू उनके बुरे दिन खत्म नहीं कर पाएगा।

Next Story

विविध