Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Satya Pal Malik News : अग्निपथ योजना को लेकर सत्यपाल मलिक ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- देश में जवान और किसान दोनों ही दुखी

Janjwar Desk
9 Sept 2022 12:47 PM IST
Satya Pal Malik News : अग्निपथ योजना को लेकर सत्यपाल मलिक ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश में जवान और किसान दोनों ही दुखी
x

Satya Pal Malik News : अग्निपथ योजना को लेकर सत्यपाल मलिक ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा- देश में जवान और किसान दोनों ही दुखी

Satya Pal Malik News: सत्यपाल मलिक 8 सितंबर, गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र स्थित मुड़ी बकापुर गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरकार को किसानों और अग्निपथ योजना के मुद्दे पर घेरा...

Satya Pal Malik News: मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सत्यपाल मलिक 8 सितंबर, गुरुवार को यूपी के बुलंदशहर के औरंगाबाद क्षेत्र स्थित मुड़ी बकापुर गांव में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सरकार को किसानों और अग्निपथ योजना के मुद्दे पर घेरा। सत्यपाल मलिक ने कहा कि आज देश की रक्षा करने वाला जवान और लोगों के पेट भरने वाला किसान दोनों दुखी हैं।

अपना इस्तीफा जेब में लेकर चलते हैं सत्यपाल मलिक

पिछले दिनों भी सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो अपना इस्तीफा अपनी जेब में लेकर चलते हैं। अगर प्रधानमंत्री उनके इस्तीफे की मांग करते हैं तो वो राज्यपाल पद से अपना इस्तीफा भी दे देंगे। सत्यपाल मलिक ने किसानों के मुद्दे पर आगे कहा कि किसानों की एमएसपी की मांग पर अगर सरकार बात नहीं मानती तो किसान और सरकार के बीच बड़ी लड़ाई होगी। ऐसे में मैं गवर्नरशिप से इस्तीफा देकर किसानों का साथ देने के लिए उस लड़ाई में कूद पड़ूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार जब तक एमएसपी को कानूनी दर्जा नहीं देती, तब तक किसानों की समस्या दूर नहीं होगी।

केंद्र सरकार चाहे तो अपना इस्तीफा दे दूंगा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सत्यपाल मलिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर मेरी बात से किसी को दुख पहुंच रहा या चोट पहुंच रही है, तो वो अपना इस्तीफा साथ लेकर चलते हैं। वे अपने पद से तुरंत हट जाएंगे। उन्होंने आगे कहा इतने दिनों से किसानों ने आंदोलन किया लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं प्रधानमंत्री जी के पास गया और इस्तीफा अपनी जेब में रखकर गया और कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, इनकी बात सुनी जाए।

अग्निपथ योजना को लेकर बोले सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक ने बताया कि मैंने सरकार से कहा है कि अग्निपथ योजना को जल्दी ठीक किया जाए। ये योजना ठीक नहीं है। इससे असंतुष्ट नौजवान अगर फौज में जाएंगे तो उनके हाथ में राइफल होगी और उसकी कोई दिशा नहीं होगी, पता नहीं किधर चल जाए। सत्यपाल मालिक ने कहा कि केंद्र सरकार काफी घमंड में रहती है। हो सकता है, इससे कुछ बुरा हो सकता है तब शायद सरकार बैकफुट पर आए। आज देश का पेट भरने वाला किसान और देश की रक्षा करने वाला जवान, दोनों दुखी हैं।

Next Story