Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

दिग्विजय सिंह ने दिया राम मंदिर के लिए चंदा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Janjwar Desk
18 Jan 2021 2:14 PM GMT
MP News : भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के बिगड़े बोल, दिग्विजय सिंह को बताया जिन्ना की औलाद
x

MP News : भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के बिगड़े बोल, 'दिग्विजय सिंह को बताया जिन्ना की औलाद'

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 1,11,111 रुपये का चेक प्रधानमंत्री जी के माध्यम से भेजा है, उन्होंने मांग की है कि विश्व हिंदू परिषद पुराने चंदे का लेखा.जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करे...

जनज्वार। राम मंदिर बनाने के लिए आरएसएस-भाजपा ने मुहिम तेज कर दी है। इसके तहत देशभर से चंदा एकत्रित किया जा रहा है। अब राम मंदिर निर्माण की मुहिम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी आगे आये हैं और उन्होंने एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये का चंदा दिया हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 1,11,111 (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये) रुपये का चेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से भेजा है।

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपील की है कि राम मंदिर के लिए देश में लोगों से चंदा एकत्रित करने का काम सौहार्दपूर्ण वातावरण में हो, साथ ही उन्होंने मांग की है कि विश्व हिंदू परिषद पुराने चंदे का लेखा.जोखा जनता के सामने रखे।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में राम मंदिर के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों ने चंदा दिए हैं।


राष्ट्रपति कोविंद राममंदिर निर्माण के लिए 5 लाख का चंदा देकर खासे ट्रोल हुये थे। जनता ने कहा था कि जिस राष्ट्रपति ने लाॅकडाउन में मरती जनता के लिए एक भी पैसे की मदद नहीं की, मंदिर निर्माण वो भी संघ-भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए 5 लाख की रकम देकर जनता और अपने पद का अपमान किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए पिछले साल अगस्त में भूमि पूजन किया था, जिसके बाद चंदे की मुहिम तेज हो गयी है।

अब दिग्विजय सिंह भी चंदा देकर भक्तों और दूसरे पक्ष दोनों के निशाने पर हैं। हालांकि दान का पूरा हिसाब-किताब दिये जाने की मांग का सभी स्वागत कर रहे हैं।

ब्रजेश राजपूत ने ट्वीट किया है, 'राज्यसभा सांसद ने राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 1,11,111 ₹ का चेक प्रधानमंत्री जी के माध्यम से भेजा है। उन्होंने मांग की है कि विश्व हिंदू परिषद पुराने चंदे का लेखा-जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करे।'

आर्यन अनुज ने ट्वीट किया है, 'चंपत राय जी से निवेदन है इनका चेक कूड़ेदान में डाल दें इनसे दोगुना योगदान मैं प्रभु राम के चरणों में अर्पण कर दूँगा 🙏जय जय सियाराम...'

अजय दुबे ने ट्वीट किया है, 'विश्व हिंदू परिषद को पत्र लिखते तो बेहतर होता, वैसे राजा को दान दक्षिणा कर सार्वजनिक नही करना चाहिए...'

आशीष प्रताप सिंह ने ट्वीट किया है, 'बाबा अपना कांड कर है देता है और पड़ोस के घराने को चिंता यही रहती है कि राघौगढ़ का राजा और प्रदेश का चाणक्य अब कौन सी बाजी चलेगा।'

डाॅ. राजपुरोहित ने ट्वीट किया है, 'अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का निर्माण केंद्र सरकार द्वारा गठित किए गए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। इसलिए श्री @digvijaya_28 जी का पीएम मोदीजी को पत्र लिखना बिल्कुल सही है। क्या VHP 1990 के दशक में प्राप्त किए गए चंदे को नए ट्रस्ट को देगी?'

भारतीय नाम के ट्वीटर हैंडल ने ट्वीट किया है, 'भाजपा के बारे में सब जानते है, इनके चिंदीचोर नेता चंदे के कट्टे हमेशा रखे रहते है।जहां मौका मिलता है चेप देते है। हिसाब तो PM केयर के चंदे तक भी नही देते।गणपति नवदुर्गा में चंदे की कमाई का पुराना अनुभव है इनको। देखें विष हिन्तुत्व परिषद ने राम के नाम पर कितना फंड डकार लिया।'

कुलदीप सिंह भदौरिया ने ट्वीट किया है, 'इस बात से यह तो स्पष्ट है कि समाज शक्ति से राजशक्ति कभी बड़ी नहीं हो सकती। भाजपा औऱ संघ क़ो सीमित दृष्टि वाले लोग हजार गाली दें, लेकिन संगठित समाज शक्ति के माध्यम से लोकतंत्र की राजशक्ति का आमजन तक विस्तार उसने ही किया। आज कांग्रेसी राम क़ो काल्पनिक नहीं मानकर चंदा दे रहे हैं...'

सुधीर यादव कहते हैं, 'अब इस पैसे से बंगाल में विधायक ख़रीदे जाएँगे।'

Next Story

विविध