Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

सुनीता यादव ने लगाया गंभीर आरोप, अन्य कॉन्सटेबल मौके पर न होते तो मेरे साथ निर्भया जैसा अपराध हो जाता

Janjwar Desk
15 July 2020 4:36 AM GMT
सुनीता यादव ने लगाया गंभीर आरोप, अन्य कॉन्सटेबल मौके पर न होते तो मेरे साथ निर्भया जैसा अपराध हो जाता
x
जरात में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कानाणी के बेटे प्रकाश कानाणी के साथ हुई नोक-झोंक के बाद महिला कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ने फेसबुक लाइव किया है। फेसबुक के एक अकाउंट पर सोमवार रात पौने 12 बजे वो लाइव हुईं। जिसके वीडियो में उन्होंने मंत्री के बेटे के साथ हुई तीखी बहस एवं उसके बाद के घटनाक्रम पर बात की...

अहमदाबाद। गुजरात में स्वास्थ्य राज्यमंत्री कानाणी के बेटे प्रकाश कानाणी के साथ हुई नोक-झोंक के बाद महिला कॉन्स्टेबल सुनीता यादव ने फेसबुक लाइव किया है। फेसबुक के एक अकाउंट पर सोमवार रात पौने 12 बजे वो लाइव हुईं। जिसके वीडियो में उन्होंने मंत्री के बेटे के साथ हुई तीखी बहस एवं उसके बाद के घटनाक्रम पर बात की। सुनीता ने कहा कि 'उस रोज अगर मेरे साथ अन्य जवान नहीं होते तो 'निर्भया' जैसा कांड हो जाता। मेरा ट्रांसफर करके मुझे इस्तीफे के लिए विवश किया गया। अभी मैंने मौखिक रूप से कहा है, लेकिन जल्द ही मैं लिखित में इस्तीफा दूंगी।'

फेसबुक लाइव में सुनीता ने कहा, 'मुझ पर दबाव डाला जा रहा है। मैं बंदूक की नोंक पर हूं। यहां स्वास्थ्य राज्यमंत्री द्वारा मीडिया को खरीद लिया गया है, जो कि सच्चाई छुपाने की कोशिश कर रहा है। सच्चाई को छिपाया नहीं जा सकता। अनुशासन तोड़ने जैसी बात नहीं हुई, बल्कि मुझे गलत तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। अगर मैं राजनीति करना चाहती तो पहले ही कर सकती थी। क्योंकि वहां भी मेरी बहुत पहचान है, लेकिन मुझे आईपीएस बनना है।'

सुनीता आगे बोली- "अगर मैं जिंदा रही, तो मैं एक आईपीएस आफिसर बनकर लोगों को दिखाई दूंगी। मैं सभी खुलासे करूंगी। मीडिया के कई लोगों ने मुझे परेशान किया है। अगर उस दिन मेरे FOP दोस्त ने मेरी मदद नहीं की होती तो दिल्ली के निर्भया कांड जैसी घटना मेरे साथ भी घटित हो जाती। मैं निर्भया-2 बन सकती थी। मैं कल पुलिस आयुक्त कार्यालय जाऊंगी और इस्तीफा देकर एफबी लाइव करने वापस आऊंगी।''

सुनीता बोलीं- 'जिस दिन यह घटना हुई थी, उस के बाद से मैं सो भी नहीं पा रही हूं। यह देखिए मेरे हाथ में ग्लूकोज का ​ग्लास है, अभी मैं ये ले रही हूं। स्ट्रेस काफी ज्यादा है। आंखों में जलन हो रही है। मुझे बोलने में भी प्रॉब्लम हो रही है। मेरे पर बहुत पॉलिटिकल प्रेशर डाला गया।'

'मंत्री कानाणी के बेटे प्रकाश और उसके दोस्‍तों ने मुझे देख लेने की धमकी दी थी। गलत इशारे किए थे। मुझसे बोले कि तुम्‍हारी मां व बहन के साथ यहां 365 दिन खडा करा देंगे। इस पर मैंने कहा कि तुम्हारी दासी या तुम्हारे पापा की सेवक नहीं हूं जो 365 दिनों के लिए यहीं पर मुझे तैनात करवा दें।'

ट्विटर पर एक अकाउंट से लगातार हो रहे तीखे ट्वीट्स के बारे में सुनीता ने कहा कि, ''ट्विटर पर मैं अभी अकाउंट नहीं बनाई हूं। Sunit yadav नाम से जो अकाउंट ट्विटर पर चल रहा है, वो मेरा नही हैं। जो ट्वीट मेरे नाम से हो रहे हैं, उसकी जिम्मेदारी मेरी नही है। अगर मेरा कोई अकाउंट होगा तो मैं खुद इस बारे में आपको जानकारी दूँगी।'

बता दें कि, ट्विटर पर @CoPSunitayadav एवं @GPsunita_yadav तथा @RealSunita1 नाम से कई सारे अकाउंट्स चल रहे हैं और इन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शाह एवं अन्य नेताओं के बारे में आपत्तिजनक भाषा भी इस्तेमाल की गई है। वहीं, कुछ ट्वीट्स में बिहार के नेता लालू याव को सपोर्ट किया गया। अब ऐसे ट्विटर अकाउंट्स के बारे में सुनीता ने कहा कि, मेरे ट्विटर पर अकाउंट नहीं हैं।''

Next Story

विविध