Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, 15 सवालों का जवाब मांगते हुए कहा अब कुछ माह तक सतायेगी बिहार की चिंता

Janjwar Desk
24 Feb 2025 1:41 PM IST
PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, 15 सवालों का जवाब मांगते हुए कहा अब कुछ माह तक सतायेगी बिहार की चिंता
x

file photo

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा, इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्ठी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लिची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज इत्यादि सब की जुबानी याद आएगी...

PM Modi Bihar Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 फरवरी को बिहार दौरे पर भागलपुर पहुंच रहे हैं। पीएम मोदी के बिहार दौरे को नया जुमला बताते हुए बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 15 सवालों का जवाब मांगा है। तेजस्वी कहते हैं, बिहार में 20 वर्षों से एनडीए सरकार है और केंद्र में 11 वर्षों से है। बिहारवासी अब झूठ और जुमलों की जगह वाजिब सवालों के उत्तर चाहते हैं।

अपने एक्स हैंडल पर तेजस्वी लिखते हैं, 'प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी आज बिहार में है। प्रदेश में 𝟐𝟎 वर्षों से उनकी 𝐍𝐃𝐀 सरकार और केंद्र में 𝟏𝟏 वर्षों से है। बिहारवासी उनसे झूठ और जुमला नहीं, बल्कि कुछ वाज़िब सवाल पूछना चाहते हैं।

𝟏. प्रधानमंत्री जी कहते थे कि 𝟐𝟎𝟐𝟐 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे, लेकिन अब 𝟐𝟎𝟐𝟓 आ गया किसानों की आय दुगुनी करना तो दूर कमरतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी के कारण उनकी आय कम ज़रूर हो गयी है। इसका दोषी कौन?

𝟐. बिहार के किसानों की समस्याएँ, चुनौतियां और संकट अन्य राज्यों की तुलना में अलग है। बिहार में खेतिहर मज़दूर और बटाईदार अधिक है। उनके लिए डबल इंजन सरकार ने क्या विशेष किया?

𝟑. बिहार के किसानों की आय देश में सबसे कम क्यों है?

𝟒. बिहार में साक्षरता दर देश में सबसे कम क्यों है?

𝟓. प्रति व्यक्ति निवेश सबसे कम बिहार में क्यों है?

𝟔. केंद्र की पीएम श्री मेगा टेक्सटाइल पार्क योजना के तहत बिहार को टेक्सटाइल पार्क क्यों नहीं दिया?

𝟕. प्रदेश में 𝐍𝐃𝐀 के 𝟐𝟎 वर्षों के शासन के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी में बिहार अव्वल क्यों है?

𝟖. बिहार के विशेष राज्य के दर्जे और विशेष पैकेज का क्या हुआ?

𝟗. 𝟐𝟎𝟏𝟒 में मोतिहारी की चीनी मिल शुरू करवा उसकी चीनी से चाय पीने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री जी बताएँ कि मोतिहारी की चीनी मिल की चाय कब पियेंगे?

𝟏𝟎. प्रधानमंत्री जी बताएँ कि वो मधुबनी, सारण, गोपालगंज, नवादा, मुज़फ़्फ़रपुर की बंद पड़ी चीनी मिलों को कब शुरू करायेंगे?

𝟏𝟏. प्रधानमंत्री जी बताएँ कि वो कटिहार में जूट मिल कब शुरू करेंगे?

𝟏𝟐. प्रधानमंत्री जी बताएँ वो बेरोज़गारों को रेलवे और आर्मी में नौकरियां कब देना शुरू करेंगे?

𝟏𝟑. प्रधानमंत्री जी बताएँ कि वो महागठबंधन की बिहार सरकार से पारित 𝟔𝟓% आरक्षण को संविधान की 𝟗वीं अनुसूची में शामिल क्यों नहीं कर रहे?

𝟏𝟒. प्रधानमंत्री जी बताएँ कि वो देश में जातिगत जनगणना क्यों नहीं करा रहे?

𝟏𝟓. देश में सबसे अधिक पलायन बिहार से होता है। आपने बिहार से पलायन रोकने के लिए क्या किया?

सर्वविदित है कि चुनावी वर्ष में आगामी कुछ महीनों तक आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी को बिहार और बिहारियों की गजब चिंता सताएगी।

इस वर्ष उन्हें गंगा मैया, छठी मैया, जानकी मैया, माता सीता, ब्रह्म बाबा, महादेव, सूर्य देव, महात्मा बुद्ध, गुरु गोविंद सिंह, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लिट्ठी-चोखा, ठेकुआ, मखाना, आम, लिची, सिल्क उद्योग, कथित विशेष पैकेज इत्यादि सब की जुबानी याद आएगी। ऐसी याद की भाव-विभोर भी हो सकते है। 𝟏𝟏 वर्ष से आप प्रधानमंत्री है, प्रदेश में 𝟐𝟎 वर्षों से आपकी सरकार है लेकिन बिहार को कुछ भी विशेष नहीं मिला है और न ही मिलने की उम्मीद है। बिहारवासी अब झूठ, जुमले और प्रचार नहीं चाहते। #RJD #TejashwiYadav #Bihar

Next Story

विविध