Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

संसद में विपक्षी नेताओं को धमकाते हुए मोदी की मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं, 'शांत रहो तुम्हारे घर न ईडी आ जाये...'

Janjwar Desk
3 Aug 2023 11:29 PM IST
संसद में विपक्षी नेताओं को धमकाते हुए मोदी की मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं, शांत रहो तुम्हारे घर न ईडी आ जाये...
x

संसद में विपक्षी नेताओं को धमकाते हुए मोदी की मंत्री मीनाक्षी लेखी बोलीं, 'शांत रहो तुम्हारे घर न ईडी आ जाये...' 

भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने संसद भवन में विपक्षी सांसदों को खुलेआम ईडी छापे की धमकी दी। सत्ता का यह दुरुपयोग चिंताजनक है। उनका धमकी भरा बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ED छापों का फायदा उठा रहा है...

Meenakshi Lekhi Viral video : आज सोशल मीडिया पर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी का संसद में बहस के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह विपक्ष के सांसदों को ईडी का डर दिखाकर सरेआम धमका रही हैं।

गौरतलब है कि आज नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली बिल 2023 पर लोकसभा में चर्चा के दौरान भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी का जब विपक्षी सांसद विरोध कर रहे थे तो उन्हें यह सहन नहीं हुआ और बोलने लगीं, शांत बैठो वरना तुम्हारे घर भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम आ जाएगी। गौरतलब है कि जब यह बात मीनाक्षी लेखी ने विपक्षी सांसदों को बोली तब वह दिल्ली बिल के सपोर्ट में अपनी बात रख रही थी।

गौरतलब है कि जब विपक्षी सांसद मीनाक्षी लेखी का विरोध कर रहे थे तब वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार हमलावर हो रही थीं। वहीं कांग्रेस पर भी उन्होंने इस दौरान जमकर हमला बोला। मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा, जब ये लोग नैतिकता की बात करते हैं तो मैं याद दिलाना चाहती हूं कि 90 बार 356 का इस्तेमाल कर जिन लोगों चुनी हुई राज्य सरकारों को डिशमिश (बर्खास्त) किया, वे संवैधानिक नैतिकता की बात ना करें तो बेहतर है।

जब मीनाक्षी लेखी के इस बयान पर विपक्षी सांसद यानी कांग्रेस सांसदों ने विरोध जताते हुए संसद में बोलना शुरू किया तो मीनाक्षी लेखी भड़क गयीं और कहने लगीं, 'एक मिनट शांत रहो, कहीं तुम्हारे घर ना ईडी आ जाए।' यह बात कहने के साथ ही वह संभल गयीं और मुस्कुराने लगीं।

हालांकि मीनाक्षी लेखी के सरेआम ईडी की धमकी का पीठासीन स्पीकर राजेंद्र अग्रवाल ने विरोध जताया तो सफाई देते हुए वह कहती हैं कि, अरे नहीं, नहीं, मजाक की बात है।' जिस पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा यह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा।

उसके बाद मीनाक्षी लेखी ने कहा, 'मैं जो कहना चाहती हूं टूल्स ऑफ गर्वनेंस का यूज करके लोग यहां का पैसा बाहर ले जाते रहेंगे तो क्या ईडी अपना काम नहीं करेगी। आप देश की जनता को चूना लगाते रहेंगे और सीबीआई काम नहीं करेगी। आप गुंडागर्दी करेंगे। दिल्ली में जब डोनाल्ड ट्रंप जैसा आदमी आएगा तो आप दंगा कराएंगे तो क्या पुलिस अपना काम नहीं करेगी। क्या आप ऐसी व्यवस्था चाहते हैं। अगर टूल्स ऑफ गर्वनेंस इस्तेमाल नहीं करते हैं तो इसका मतलब है कि आप भ्रष्टाचारी हैं। हालांकि वह इतने पर ही नहीं थमीं। पहले ही वह अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का एक​ बटे चार मुख्यमंत्री कह चुकी थीं। अपने पूरे भाषण में मीनाक्षी लेखी अरविंद केजरीवाल को शीश महल का राजकुमार कहती रहीं।

मीनाक्षी लेखी का सरेआम ईडी की धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह तरह की प्रतिक्रियायें दे रहे हैं। आप सांसद राघव चड्ढा ने मीनाक्षी लेखी का वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने संसद भवन में विपक्षी सांसदों को खुलेआम ईडी छापे की धमकी दी। सत्ता का यह दुरुपयोग चिंताजनक है। उनका धमकी भरा बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी छापों का फायदा उठा रहा है।'

Next Story

विविध