Har Ghar Tiranga: तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी नेता एक बार फिर हुए ट्रोल, उल्टा तिरंगा पकड़कर खिंचवा रहे थे फोटो, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर की खिचाई
Har Ghar Tiranga: भाजपा सरकार आजादी के 75वां अमृत महोत्सव पर सभी भारतियों से अपील कर रही है कि सभी अपने घर तिरंगा लगाकर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाए। सरकार ने इस अभियान के तहत लोगों से अपील की है कि सभी देशवासी अपने घरों या प्रतिष्ठानों पर 13 से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज को फहराये। बीजेपी के नेता जोरो शोरों से इस अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं। बीजेपी के कुछ नेता घर घर जाकर लोगों को तिरंगा दे रहे हैं।
केसरिया पट्टी नीचे और हरी पट्टी ऊपर नजर आ रही
इसी अभियान से जुडी हुई एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह तस्वीर इटावा की बताई जा रही है। वायरल हो रही तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बीजेपी नेता लोगों को उल्टा झंडा दे रहे हैं। इस दौरान नेता जी का पूरा ध्यान कैमरे पर फोटो खिंचवाने में लगा है। किसी का ध्यान उल्टा पकड़े राष्ट्रीय ध्वज पर नहीं जा रहा है। जिसमें केसरिया पट्टी नीचे और हरी पट्टी ऊपर नजर आ रही है। इसके बाद यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसको लेकर लोगों ने बीजेपी से कई सवाल किए हैं। वायरल हो रही तस्वीर को राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के तौर पर देखा जा रहा है। लोगों को उल्टा झंडा देते बीजेपी नेताओं की जब तस्वीर वायरल हुई तो समाजवादी पार्टी ने बीजेपी नेताओं को घेर लिया। समाजवादी पार्टी ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया है।
तिरंगा अभियान के नाम पर कर रहे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा, करना तिरंगे का अपमान, बना भाजपा की पहचान। इटावा में भाजपा नेता हर घर तिरंगा अभियान के नाम पर कर रहे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान, शर्मनाक। राष्ट्रवाद को चुनावी मुद्दा बनाने वाले भाजपाइयों को तिरंगा सीधा पकड़ना नहीं आता।उल्टा राष्ट्रीय ध्वज पकड़कर फोटो खिंचवा रहे भाजपा विधायक जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया जब भीतर से तिरंगे का ना हो सम्मान तो भला कैसे सीधा पकड़ें। लखीमपुर में भाजपा विधायक उल्टा राष्ट्रीय ध्वज पकड़कर फोटो खिंचवा रहे हैं, शर्मनाक! दिखावे के लिए झंडा अभियान चलाने वाले भाजपाई नेता रोज़ तिरंगे को कर रहे अपमानित। झूठी पार्टी का झूठा राष्ट्रवाद