Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

Leander Paes Joined TMC: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने थामा टीएमसी का दामन, गोवा में ममता बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई

Janjwar Desk
29 Oct 2021 9:39 AM GMT
Leander Paes Joined TMC: टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने थामा टीएमसी का दामन, गोवा में ममता बनर्जी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई
x

(टेनिस के स्टार खिलाड़ी लिएंडर पेस ने टीएमसी ज्वाइन की)

Leander Paes Joined TMC: लिएंडर पेस के पार्टी में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लिएंडर आज हमारी अध्यक्ष ममता की उपस्थिति में हमारे साथ आए...

Leander Paes Joined TMC: गोवा में 2022 में विधानसभा चुनाव(Goa Assembly Election 2022) होने है। ऐसे में ममता बनर्जी (Mamta Banerjee)की पार्टी तृणमूल कांग्रेस भाजपा की गढ़ कहे जाने वाली गोवा में चुनावी टक्कर लेने की तैयारी कर रही है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोवा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। टीएमसी (TMC in Goa Assembly Election) गोवा में नामी चेहरों को पार्टी में शामिल कर राज्य में अपनी संभावनाएं तलाश रही हैं। इसी कड़ी में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस (Tennis Player Leander Paes in TMS) ने टीएमसी का दामन थाम लिया। पेस शुक्रवार, 29 अक्टूबर को ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में शामिल हो गए। इस खुशी के मौके पर बंगाल की सीएम ममता ने कहा, "यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लिएंडर पेस टीएमसी (TMC) में शामिल हो गए हैं। मैं बहुत खुश हूं। वह मेरे छोटे भाई की तरह हैं। मैं उन्हें तब से जानती हूं जब मैं युवा मंत्री थी और वह बहुत छोटे थे।"

लिएंडर पेस के पार्टी में शामिल होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से भी एक ट्वीट किया गया जिसमें कहा गया कि, "हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लिएंडर आज हमारी अध्यक्ष ममता की उपस्थिति में हमारे साथ आए। हम सब मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि इस देश में हर एक व्यक्ति लोकतंत्र की वह सुबह देखे जिसका हम 2014 से इंतजार कर रहे हैं।"



भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने टीएमसी ज्वाइन कर अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू की है। 48 वर्ष के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के महान टेनिस खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्हें खेल में अहम योगदान के लिए पदमा श्री, पद्मा भूषण जैसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं।

बता दें कि तृणमूल कांग्रेस साल 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोवा में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है। ममता बनर्जी गुरुवार, 28 अक्टूबर शाम को गोवा पहुंचीं। जिसके बाद टीएमसी ने बीजेपी की गढ़ माने जाने वाले राज्य गोवा में पैठ बनाने की उम्मीद के साथ राज्य में चुनावी प्रचार किया। लिएंडर पेस से पहले शुक्रवार को अभिनेता और कार्यकर्ता नफीसा अली भी गोवा में इसी कार्यक्रम में टीएमसी में शामिल हुईं। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते ममता बनर्जी तीन दिनों के लिए गोवा में हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा को हराने के बाद गोवा में कड़ी चुनौती देना चाहती हैं।



Next Story

विविध