रिटायर्ड नेवी अफसर को शिवसैनिकों ने पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद ट्वीटर टॉप ट्रेंड बना #UddhavResignNow
पूर्व नेवी अफसर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
जनज्वार। मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं द्वारा एक रिटायर्ड नेवी अफसर को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग उठने लगी है।
गौरतलब है कि रिटायर्ड नेवी अफसर मदन शर्मा से कल शुक्रवार 11 सितंबर को पिटाई के मामले में शिवसेना के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किस तरह से नेवी अफसर पर हमला बोलकर उन्हें जख्मी किया, इस घटना की एक-एक तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद है।
#UddhavResignNow @OfficeofUT @CMOMaharashtra #shameonmhgovt
— Navneet Mrks (@NavneetMrks) September 11, 2020
🙏public is not a fool voters are now hating you stop it your violence and brutality towards public please resign now it's a request.🙏 pic.twitter.com/S1vUSnyW4k
ट्वीटर यूजर कह रहे हैं कि पाकिस्तान और मुंबई में कोई अंतर नहीं है।
What difference Between POK and Maharashtra's
— кяιѕниα ѕιиgн (@IambeingKR) September 12, 2020
Law and order must be restored.#UddhavResignNow pic.twitter.com/qcbhPXfoRz
एक ट्वीटर यूजर ने लिखा है, फिर से सत्तारूढ़ पार्टी होने के लिए शिवसेना का कोई संकेत नहीं हैं। शिवसेना का नाम बदलकर सिट सेना कर देना चाहिए।
There are no sign of shiv sena to become a ruling party again . Shiv sena to change the name to shit sena .#UddhavResignNow pic.twitter.com/vwUMg3NX8j
— Sanket Savaliya (@SSavaliya07) September 12, 2020
रिटायर्ड नेवी अफसर की इस तरह पिटाई करने के बाद शिवसेना की जबरदस्त निंदा हो रही है और लोग उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग करने लगे हैं।
घटनाक्रम के मुताबिक शिवसेना कार्यकर्ता इसलिए नाराज थे क्योंकि पूर्व नेवी अफसर को महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की एक तस्वीर व्हाट्सअप पर किसी ने भेजी थी। उद्धव की तस्वीर में छेड़छाड़ की गई थी और इसी तस्वीर को पूर्व नेवी अफसर ने किसी को फॉरवर्ड किया था।
#PresidentRuleInMaharashtra
— Riya Agrahari (@Riyaagrahari8) September 12, 2020
No diffrence, @KanganaTeam was right!
The way Abhinandan was treated in POK , and the way Mr.Sharma was treated by #ShivSenaGoons are the same! This is Gundaraj just like in POK! #UddhavThackerayResign#UddhavResignNow #SenaAttacksVeteran pic.twitter.com/YPBt77GgpF
कई यूजर मांग कर रहे हैं कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
ट्वीटर पर उद्धव ठाकरे के इस्तीफे की मांग करते हुए पाकिस्तान द्वारा कैद किये गये सेना के अधिकारी अभिनंदन का फोटो शेयर किया गया है, जिसमें पाकिस्तान सेना द्वारा पीटे जाने के बाद का उनका फोटो है।