Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

उन्नाव कांड में भ्रामक ट्वीट पर दर्ज हुई FIR तो उदित राज बोले, पीड़ित दलित हैं और मैं भी, इसलिए योगी जी ने दर्ज कराया मामला

Janjwar Desk
21 Feb 2021 7:01 AM GMT
उन्नाव कांड में भ्रामक ट्वीट पर दर्ज हुई FIR तो उदित राज बोले, पीड़ित दलित हैं और मैं भी, इसलिए योगी जी ने दर्ज कराया मामला
x
उदित राज ने ट्वीट किया है, सीएम योगी जी के निर्देश पर मेरे खिलाफ उन्नाव की पुलिस ने FIR दर्ज की है, दलित बच्चियों की मां कह रही है कि उनके साथ गलत काम करके मारा गया, यही सच मैंने बोला तो अफवाह कैसे हुई? योगी जी मुझे डरा नही सकते, जान चली जाए फिर भी अन्याय के खिलाफ खड़ा रहूंगा...

लखनऊ। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है क्योंकि उन्होंने अपने एक ट़्वीट में दावा किया है कि उन्नाव के बबुरहा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दलित लड़कियों की मौत दुष्कर्म का मामला है और पुलिस इनके परिवार के खिलाफ जाकर बच्चियों के शव को जला दिया है। उदित राज ने शुक्रवार 19 फरवरी को ट्विटर पर अपनी यह बात रखी।

इधर पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होने की कोई पुष्टि नहीं हुई थी और न ही परिवार ने इस घटना में बल प्रयोग का कोई आरोप लगाया था।

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा, "डॉ. उदित राज पर सोशल मीडिया पर झूठी और मनगढ़ंत जानकारी साझा करने का आरोप है।"

कुलकर्णी ने कहा कि उदित राज के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दंगा भड़काने और उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उदित राज के ट्वीट में कहा गया है, "मैंने अभी-अभी पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले जी से बात की है। पुलिस ने उन्हें बड़ी ही मुश्किल से उन्नाव में पीड़ित परिवारों से मिलने दिया। पीड़िताओं के परिवारवालों ने लड़कियों के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है और यह भी कहा है कि उनकी इच्छा के बगैर उनके शव जलाए गए हैं।"

यूपी सरकार द्वारा उन्नाव मामले में एफआईआर दर्ज करने के बाद उदित राज ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, 'सीएम योगी जी के निर्देश पर मेरे खिलाफ उन्नाव की पुलिस ने FIR दर्ज किया है। दलित बच्चियों की मां कह रही है कि उनके साथ गलत काम करके मारा गया। यही सच मैंने बोला तो अफवाह कैसे हुआ? योगी जी मुझे डरा नही सकते। जान चली जाए फिर भी अन्याय के खिलाफ खड़ा रहूंगा।'

एक अन्य ट्वीट में उदित राज ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा है, 'बीजेपी के मंत्री आंदोलित किसानों को खालिस्तानी कहें तो अफवाह नही फैलती। जब मैं उन्नाव में मृत दलित बच्चियों का मामला उठाया तो अफवाह है।योगी जी FIR दर्ज करा देते हैं। मामला साफ है पीड़ित दलित हैं & मैं भी। हमारी हिम्मत बोलने की कैसे हो गई?'

Next Story

विविध