Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP बीजेपी अध्यक्ष की सलाह पर भड़के लोग, ट्विटर पर लगाई जमकर क्लास

Janjwar Desk
3 Nov 2021 6:33 PM IST
UP बीजेपी अध्यक्ष की सलाह पर भड़के लोग, ट्विटर पर लगाई जमकर क्लास
x
यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह दीवाली की खरीददारी से जुड़ी एक पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गये।

लखनऊ। देश में मंहगाई चरम पर है। मंहगाई ने आम आदमी की दिवाली का स्वाद फीका कर रखा है। ऐसे में यूपी बीजेपी (UP BJP) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) दीवाली (Diwali 2021) की खरीददारी से जुड़ी एक पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स बुरी तरह भड़क गये। यूजर्स ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष (UP BJP President) को जली-कटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

बुधवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव (Swatantra Dev Singh) ने अपने ट्विटर एकांउट पर एक फोटो पोस्ट करते हुए ट्विट किया कि, ''एक आग्रह…दीपावली के लिए जब किसी गरीब से मिट्टी का 'दिया' खरीदेंगे तो मोलभाव नहीं करेंगे।''

जो फोटो पोस्ट की गयी है उसमें स्वतंत्रदेव सिंह एक दीये वाली दुकान में खड़े है। उनके सामने एक बच्चा दीया हाथ में पकड़कर खड़ा है। स्वतंत्रदेव सिंह बच्चे का कान पकड़े हुये हैं। हालांकि, दोनों की बॉडी लैग्वेंज बता रही है कि माहौल हंसी-मजाक का है। फोटो में कई दूसरे लोग भी दिख रहे हैं।

स्वतंत्र देव सिंह की फोटो के साथ सलाह मंहगाई से त्रस्त लोगों को रास नहीं आई। ऐसे में मंहगाई से त्रस्त लोगों ने ट्विटर पर स्वतंत्रदेव सिंह की खूब जमकर क्लास लगाई और उन्हें मंहगाई कम करने से लेकर कई दूसरी सलाहें दे डाली। कई यूजर्स ने बच्चे के कान पकड़ने पर आपत्ति भी जताई। बता दें कि, मंहगाई के चलते मोदी सरकार विपक्ष के निशने पर है। त्यौहारों के इस सीजन में मंहगाई आम आदमी को रूला रही है।

यूपी बीजेपी के ट्विटर के जवाब में यूजर्स ने जो कुछ लिखा वो आप स्वयं पढ़िये—

Krishan Tyagi @KrishanTyagi07 ने लिखा, ''नेताजी, आप मोलभाव की बात कर रहे हैं। अगर 5 साल और आप की सरकार आ गई। तो लोग दिऐ खरीदने ही बंद कर देंगे। हमने कांग्रेस को कभी वोट नहीं दिया। लेकिन जो कांग्रेस ने 70 साल में कमाया। आपने 7 साल में ही कमा लिया। यही कारण है। आज महंगाई चरम सीमा पर है।

पवन VERMA @PAWANVE71853034 ने लिखा, ''गैस सिलेंडर मंहगा कर दिया, अब लकड़ी/उपले वाला चूल्हा ही जलाऊंगा और इस प्रदूषण के लिए भाजपा ज़िम्मेदार है।''

एक अन्य यूजर्स shobhit Singh.21.8KGlobe @SinghKinngSP लिखते हैं, ''एक दिया बिना मोलभाव के खरीदें और #लखीमपुर_किसान_स्मृति_दिवस में जरुर जलाएं।''

sachin yadav @sachiny71655530 लिखते हैं, ''आपकी सरकार ने ये हाल कर दिया है कि लोगो को दीया जलाने का अवसर ही नही मिलेगा महंगाई मार डालेगी आज बहुत अक़्ल दे रहे है आप।''

सोशल मीडिया यूजर्स Sandeep Arora(Sandy) @SandeepAroraSa1 लिखते है, ''सर जी,गरीब से समान खरीदने में कभी मोल भाव नहीं करना चाहिए। लेकिन सच बात तो यह भी है कि हम मध्यमवर्गीय लोग जब पेट्रोल खरीदते हैं तो उसमें भी मोलभाव नहीं करते।''

सत्येन्द्र भारतीय @satyendra208 लिखते हैं, ''गरीब जनता की कमाई मुफ्त खाने वाले सेवक गरीब और गरीबी पर ज्ञान बखूबी देने में माहिर। कभी अन्दर झांकने की हिम्मत नहीं जनता और निजी विकास का आंकलन।

Ashish Rai @AshishRailko, ''बिल्कुल अध्यक्ष जी, जब हम पेट्रोल के दामों के लिए कुछ नहीं बोले तो ये तो मिट्टी के दिये है बिल्कुल मोल भाव नहीं करेंगे।

Ajeet Dubey @AjeetDubey85 ने लिखा, ''आपने महंगाई इतनी बढ़ा दी,की कुछ खरीदने के लायक ही नहीं छोड़ा,तो मोलभाव कहा से करेंगे....?????

Sunil Pal @Sunilpal_13 लिखते हैं, ''बड़ी बड़ी बातें करना तो आसान है पर जब 265 ₹ लीटर सरसों का तेल जलाना होगा वो भी अपने पैसे का, जनता के पैसे का नही तब समझ आएगा.....।''

akhilesh chandra @akhiles85698351 ​ने लिखा कि, ''दिया खरीदने लायक कोई बचा नही है मोलभाव की बात ही नही है।''

Atul MishraFlag of India @atulmishra06 लिखते हैं, ''गरीबो के हित में सरकार काम करे तो गरीबी रहेगी ही नहीं।''

Raghvendra Shukla @Raghven15627685​ ने लिखा कि, ''दीपावली मना पायेंगे यही बहुत बड़ी बात है।''

Javed Khan @progressivekhan लिखते हैं कि, ''तेल का पैसा बीजेपी देगी दिया जलाने के लिए?? इतनी महंगाई जो देश में अपने बढ़ाया है शर्म आनी चाहिए।''

Kumar~Yadvendra @Yadvendrakumar2, ''बच्चे का कान पकड़े है क्या आप??''

Anurag Dubey @Anurag_Dubey4 लिखते हैं कि, 'वो सब तो ठीक है लेकिन उस बच्चे का कान काहे मोड़ रहे हैं....।''

Harpal Maurya @HarpalsinghBJP ने लिखा कि, ''सर जी इसका कान क्यों ऐंठ दिया आपने?''

Next Story

विविध