Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : BJP छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बोले - 14 जनवरी को होगी बड़ी घटना, ओपी राजभर की तारीफ की

Janjwar Desk
12 Jan 2022 7:10 AM GMT
UP Election 2022 : BJP छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य बोले - 14 जनवरी को होगी बड़ी घटना, ओपी राजभर की तारीफ की
x
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा वोट लेने के लिए दलित पिछड़ा बहुत अच्छा लगता है। लेकिन सरकार बनाने के बाद दलित पिछड़ा इनके लिए अछूत हो जाते हैं। इनकी आंख की किरकिरी बन जाते हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 ( UP Election 2022 ) से ठीक पहले योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya ) ने भाजपा से इस्तीफा देकर खलबली मचाने के एक दिन बाद भाजपा ( BJP ) पर जमकर बरसे। उन्होंने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान22 कई बार राष्ट्रीय नेताओं के सामने अपनी बात रखी। अभी तक उसका कोई हल नहीं निकला। उन्होंने कहा कि केवल वोट लेने के लिए दलित पिछड़ा बहुत अच्छा लगता है, लेकिन जब सरकार में हिस्सेदारी की बात आती है तो दलित-पिछड़ा समाज का नेता इनके लिए अछूत हो जाते हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य ( Swami Prasad Maurya ) ने कहा कि हिस्सेदारी की बात करने पर दलित और पिछड़ा इनकी आंख की किरकिरी बन जाते हैं। मैंने, भाजपा छोड़ने का फैसला दलितों और पिछड़ों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि 14 जनवरी को कुछ बड़ा होने वाला है। लेकिन बड़ा क्या होने वाला है, इसका जवाब तत्काल देने से इनकार किया। इस बारे में कहा कि इंतजार कीजिए। इसके अलावा उन्होंने बातचीत के क्रम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने सुभासपा नेता राजभर को एक संघर्षशील नेता बताया। उनका मैं सम्मान करता हूं। स्वावाभिक रूप से दलितों के उत्थान के लिए किए संघर्ष में उनका अहम स्थान है।

राजभर बोले - 14 जनवरी को जो होगा, उसे देख सभी चौंक जाएंगे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ( OP Rajbhar ) ने बातचीत के क्रम में कहा कि 14 जनवरी को मंगलवार से भी बड़ा कुछ होने वाला है। आप सभी को इससे भी बड़ी तस्वीर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अभी तो यह झांकी है, पूरा खेल बाकी है। 14 को जो होगा उसे देख सभी आश्चर्य में होंगे।

अभी कोई किसी दल में शामिल नहीं हुआ

वहीं योगी सरकार में श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद भाजपा से इस्तीफा देने वाले बांदा के तिंदवारी सीट से विधायक बृजेश प्रजापति ने कहा कि अभी हम में से कोई भी व्यक्ति किसी दल में शामिल नहीं हुआ है। आज और कल हमारी वार्ता होनी है, स्वामी प्रसाद मौर्य जिस भी दल में जाएंगे हम उसी दल में रहेंगे। कल कई विधायकों ने इस्तीफा दिया और आज थोड़ी देर बाद सिलसिला शुरू होने वाला है।

ममतेश ने भाजपा छोड़ने की बात पर दिया ये जवाब

दूसरी तरफ कासगंज जिले के पटियाली विधानसभा सीट से विधायक ममतेश शाक्य ( Mamtesh Shakya ) ने कहा कि उनकी बीजेपी में पूरी आस्था है। योगी जी फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। मैं, बीजेपी छोड़कर कहीं नही जा रहे हैं। यूपी में भाजपा ने गरीब, दलित, पिछड़ा, तमाम लोगों का जो हित करने का काम किया है, वो इससे पहले किसी सरकार ने नहीं किया। मौर्या का पार्टी छोड़ने का निर्णय उनका अपना निजी फैसला है। वो अपना निर्णय लेने में स्वतंत्र हैं लेकिन मैं अपना बता रहा हूं कि मैं भाजपा में हूं। मैं, इतना कहना चाहता हूं कि मौर्या जी ने बहुत जल्दी में ये कदम उठाया है। एक बार उन्हें फिर से इस कदम पर विचार करना चाहिए। उनका ये फैसला दलित समाज और प्रदेश की जनता के हित में नहीं है।

Next Story

विविध