Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने किया दावा- सपा सरकार बनने पर गरीबों को 5 साल तक मुफ्त राशन के साथ घी भी देंगे फ्री

Janjwar Desk
15 Feb 2022 2:36 PM GMT
UP Election 2022 : वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे पुलिस और बीजेपी वाले, हो रही फर्जी वोटिंग, कठोर कार्रवाई करे चुनाव आयोग- समाजवादी पार्टी
x

(यूपी चुनाव के चौथे चरण में भी सपा ने मतदान में गड़बड़ी का लगाया आरोप)

UP Election 2022 : अखिलेश यादव ने दावा किया है कि इस समय गरीबों को जो राशन मिल रहा है, वो केवल चुनाव तक मिलने वाला है, चुनाव के बाद यह नहीं मिलेगा, पहले से नवंबर तक दिया जाना था लेकिन जब उत्तर प्रदेश चुनाव की घोषणा की गई तो उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन मार्च तक मिलेगा...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है| ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार बीजेपी पर हमला बोलते रहते हैं। वहीं एक बार फिर अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है और गरीबों के लिए दावा भी किया है।

बीजेपी पर साधा निशाना

बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज मंगलवार 15 फरवरी को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही अखिलेश यादव ने दावा किया है कि 'इस समय गरीबों को जो राशन मिल रहा है, वो केवल चुनाव तक मिलने वाला है। चुनाव के बाद यह नहीं मिलेगा। पहले से नवंबर तक दिया जाना था लेकिन जब उत्तर प्रदेश चुनाव की घोषणा की गई तो उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन मार्च तक मिलेगा। दिल्ली के बजट में राशन का पैसा नहीं रखा है क्योंकि वह जानते हैं कि मार्च में चुनाव खत्म हो जाएगा।'

राशन के साथ घी भी फ्री देगी सपा सरकार

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज रायबरेली में कहा है कि 'समाजवादियों ने पहले भी राशन दिया था। जब तक सपा की सरकार है हम अपने गरीबों को राशन देंगे। इसके साथ ही हम 1 साल में सरसों का तेल के साथ साथ दो सिलेंडर भी देंगे और गरीबों के लिए स्वास्थ्य को बेहतर करने के लिए उन्हें 1 किलोग्राम घी भी दिया जाएगा।' अखिलेश यादव का कहना है कि सत्ता में आने के बाद 5 साल तक सपा सरकार की तरफ से गरीबों को राशन के साथ साथ घी और सरसों का तेल भी मुफ्त मिलेगा।

झांसी में किया अखिलेश ने दावा

बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने झांसी में कहा कि 'गरीबों को कभी भी घी और सरसों का तेल नहीं मिला था। समाजवादियों ने बांट कर दिखाया था। इस बार भी हमें गरीबों को राशन से लेकर के, अगर उन्हें पौष्टिक आहार कैसे मिले, घी और सरसों का तेल का इंतजाम करना पड़ेगा तो हम लोग इंतजाम करेंगे।'

युवाओं को दिया जाएगा रोजगार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी सरकार द्वारा वितरित किए जा रहे राशन की गुणवत्ता खराब थी और नमक में कांच के कण पाए जाने की खबरें आई थी। उन्होंने पूछा कि क्या नमक गुजरात से नहीं आ रहा है। साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 11 लाख सरकारी रिक्तियां है और सपा सरकार उन पदों को भरकर युवाओं को रोजगार देगी।'

बीजेपी का घर-घर प्रचार हुआ बंद

इसके साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 'बीजेपी नेता घर-घर जाकर वोट मांग रहे थे। उनके वरिष्ठ नेता पर्चे बांट रहे थे लेकिन अब यह अभियान बंद हो गया है क्योंकि जब उन्होंने कुछ गावों का दौरा किया तो लोगों ने उन्हें खाली गैस सिलेंडर दिखाया। जिस दिन से लोगों ने खाली गैस सिलेंडर दिखाया, बीजेपी नेताओं का घर-घर जाकर प्रचार बंद हो गया।

कानून व्यवस्था पर उठाया सवाल

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने राज्य की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'बीजेपी सरकार के तहत कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है। साथ ही अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें बीजेपी सरकार के दौरान हुई है। इस डबल इंजन वाली सरकार में भ्रष्टाचार भी दुगना हो गया है। अखिलेश यादव ने मतदाताओं से रायबरेली के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की भी अपील की है।

Next Story

विविध