Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : अमेठी में राहुल गांधी हुए BJP पर हमलावर, बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मुद्दों पर उठाया सवाल

Janjwar Desk
18 Dec 2021 5:13 PM IST
UP Election 2022 : अमेठी में राहुल गांधी हुए BJP पर हमलावर, बेरोजगारी, महंगाई समेत कई मुद्दों पर उठाया सवाल
x

( राहुल गांधी का मोदी पर निशाना )

UP Election 2022 : राहुल गांधी ने जमकर मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि कहा कि बेरोजगारी और महंगाई देश के दो बड़े सवाल है लेकिन इसका जवाब न पीएम मोदी देते हैं और न ही योगी...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी पार्टियों के बीच आरोप प्रत्यारोप की राजनीती भी शुरू हो गई हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने पुराने किले अमेठी पहुंचे। यहां राहुल गांधी ने पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी के साथ 'बीजेपी भगाओ, महंगाई हटाओ' प्रतिज्ञा पदयात्रा निकाली। पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी के निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी सरकार रही। राहुल गांधी ने इस दौरान जमकर मोदी और योगी सरकार पर हमला बोला और उन्होंने कहा कि कहा कि बेरोजगारी और महंगाई देश के दो बड़े सवाल है लेकिन इसका जवाब न पीएम मोदी देते हैं और न ही योगी। साथ ही राहुल गांधी ने यहां हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच फिर अंतर बताया।

राहुल गांधी हुए पीएम पर हमलावर

प्रतिज्ञा पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि 'बेरोजगारी और महंगाई देश के दो बड़े सवाल हैं। पीएम मोदी यह नहीं कह सकते हैं कि देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहा है। इस देश के युवा भविष्य हैं। उनको आज हिंदुस्तान में रोजगार क्यों नहीं मिल सकता है। दूसरा सवाल कि इतनी तेजी से महंगाई क्यों बढ़ती जा रही है।' उन्होंने आगे कहा, 'नरेंद्र मोदी के पास इसका जवाब नहीं देंगे। इस देश के छोटे और मिडिल बिजनस पर नरेंद्र मोदी ने हमला किया है। पहला हमला- नोटबंदी, दूसरा हमला- जीएसटी और तीसरा कोरोना के वक्त कोई मदद न देना। छोटे और मिडिल बिजनसमैन अपना धंधा नहीं चला पा रहे हैं।'

शहीद किसानों को मुआवजा नहीं मिला

आज अमेठी में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि 'पहले नरेंद्र मोदी तीन काले कानून लाए। उन्होंने पहले कहा कि ये वो तीन कानून हैं जो किसानों के हित के लिए बनाए गए हैं। एक साल बाद नरेंद्र मोदी ने कहा कि गलती हो गई। हमने पूछा कि 700 किसान शहीद हुए उनको मुआवजा मिला। उन्होंने कहा कि किसी किसान की मौत नहीं हुई। पंजाब सरकार ने 400 किसानों को मुआवजा दिया।

भारत-चीन के मुद्दे पर केंद्र को घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को भारत-चीन के मुद्दे पर भी घेरा। राहुल ने केंद्र को घेरते हुए कहा कि 'लद्दाख में चीन की सेना ने दिल्ली जितनी जमीन भारत से छीन ली लेकिन पीएम ने न कुछ कहा और न कुछ किया। इस बार उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी ने जमीन नहीं ली लेकिन कुछ देर बाद रक्षा मंत्रालय कहता है कि हां चीन ने जमीन ली है।'

हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच बताया अंतर

आज अमेठी में राहुल गांधी ने फिर हिन्दू और हिंदुत्ववादी के बीच अंतर बताया। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह है जबकि हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह है। हिंदू पूरी जिंदगी सच्चाई के रास्ते पर चलने पर लगा देता है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वह हिंदुत्ववादी है।

टीवी पर नरेंद्र मोदी की मार्केटिंग

प्रतिज्ञा पदयात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि 'टीवी पर ये भाषण 30 सेकंड चलेगा मगर ऐसा भाषण नरेंद्र मोदी ने दिया हो वह 6 महीने चलेगा क्योंकि हम दो हमारे दो। वो दोनों नरेंद्र मोदी की 24 घंटे टीवी पर मार्केटिंग करेंगे। कभी गंगा में स्नान करेंगे। कभी केदारनाथ चले जाएंगे। कभी हाइवे पर हवाई जहाज लैंड करेगा। बेरोजगारी और महंगाई पर आप का ध्यान न जाए। बस यही काम मोदी और योगी करते हैं।'

Next Story

विविध