Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : असदुद्दीन ओवैसी ने BJP-SP पर बोला हमला, CM योगी और अखिलेश यादव को बताया राम-श्याम की जोड़ी

Janjwar Desk
3 March 2022 10:56 AM IST
Asaduddin Owaisi News : हमारी बेटियों को हिजाब नहीं तो क्या बिकिनी पहननी चाहिए, हिजाब विवाद पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी
x

Asaduddin Owaisi News : 'हमारी बेटियों को हिजाब नहीं तो क्या बिकिनी पहननी चाहिए', हिजाब विवाद पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी

UP Election 2022 : चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)में कोई फर्क नहीं है, यह राम और श्याम की जोड़ी है...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज है| वहीं सियासी दलों के जुबानी जंग भी जारी है| बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम चरण में 7 मार्च को भदोही (Bhadohi ) जिले में मतदान होगा| इससे पहले सभी राजनीतिक दलों का जोर अधिक से अधिक चुनाव प्रचार पर है| इसी गहमा गहमी के बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को अपनी पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया| इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)पर जमकर निशाना साधा|

योगी-अखिलेश को बताया राम-श्याम की जोड़ी

बता दें कि चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि 'अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)में कोई फर्क नहीं है, यह राम और श्याम की जोड़ी है| एक नागनाथ है तो दूसरा सांप नाथ और मैं मदारी,10 मार्च के रिजल्ट आने पर सबको बताऊंगा| मुस्लिम भाइयों किसी से डरने की जरूरत नहीं है|'

योगी-अखिलेश पर हुए हमलावर

बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने भदोही में बीजेपी और सपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि डबल इंजन की सरकार कहती है कि गरीबों को राशन दिया लेकिन 600 का राशन दिया और 1000 का गैस सिलेंडर भी दिया| डबल इंजन की सरकार एक हाथ से दे रही है और दूसरे हाथ से गरीबों से लूट रही है|अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नहीं है, यह राम और श्याम की जोड़ी है| साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव दोनों नहीं चाहते कि जनता का विकास हो यह दोनों अल्पसंख्यक समाज को ताकतवर बनाना नहीं चाहते,एक की ठोक दो की पॉलिसी है और एक समाजवाद के नाम पर अपने समाज की ही बात करता है|

आगे असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये मोदी योगी कहते हैं डबल इंजन की सरकार है फिर भी जनता को लूट रही है| योगी बाबा कहते है की गर्मी निकाल दूंगा लेकिन मैं भी कहना चाहता हूं, 10 तारीख को गर्मी हम भी निकालने का काम करेंगे|

असदुद्दीन ओवैसी ने बेरोजगारी का उठाया मुद्दा

अपने संबोधन में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ग्रेजुएट डिप्लोमा सहित कई डिग्री होल्डर बेरोजगार घूम रहे हैं| मैं युवाओं से अपील करता हूं कि इससे पहले जिसे वोट दिया उसे वोट न दें| इसके साथ ही असदुद्दीन ने कहा कि सांड ने किसान को परेशान किया लेकिन मोदी चाय पी रहे हैं झूठ बोनले की मशीन हो गए हैं| आगे उन्होंने कहा कि योगी ने कहा था कि एक सांड के लिए एक हजार रुपया दूंगा लेकिन फिर सड़कों पर आवारा पशु घूम रहे हैं| मैं पूछता हूं की इंसान की कद्र करनी चाहिए या सांड की, ये जनता खुद तय करें|

असदुद्दीन ओवैसी ने खुद को बताया मदारी

बता दें कि मंच से असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और सपा को सांपनाथ और नागनाथ बताया और अपने को मदारी कहते हुए कहा कि सबको बताऊंगा 10 तारीख के बाद| सभी पार्टियां हमें वोट कटवा कहते हैं लेकिन ऐसा नहीं है, योगी मोदी को हराना केवल हमारे बस में है| आजकल बीजेपी वाले मस्जिद में भी आना शुरू कर दिए हैं| टोपी पहनना भी शुरू कर दिए हैं, पहले क्यों नहीं पहना भाई, मैं समाज को कहना चाहता हूं की मुस्लिम समाज मजबूर मत बनिए, मजबूत बनिए और हम आपको मजबूत बनाएंगे|

Next Story

विविध