Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : जयंत चौधरी नहीं लड़ेंगे चुनाव, भाजपा पर हमलावर होते हुए बोले- '1 गियर वाली कार चला रही है BJP'

Janjwar Desk
17 Jan 2022 1:29 PM GMT
UP Election 2022 : मैं कोई चवन्नी नहीं, जो पलट जाऊं BJP के ऑफर पर जयंत चौधरी ने दिया जवाब
x

 BJP के ऑफर पर जयंत चौधरी ने दिया जवाब

UP Election 2022 : जयंत चौधरी ने बीजेपी पर ध्रुवीकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एक गियर वाली कार चला रही है, जो उसे पीछे की ओर ले जा रही है। मुस्लिम विरोधी बयानबाजी से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि लोग इस तरह की राजनीति से तंग आ चुके हैं...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Election 2022) चुनाव की मतदान की तारीख नजदीक आते-आते सभी राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के हौसले बुलंद हो गए है| सभी चुनाव की तैयारियों में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है| इस बीच राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhry) ने अपने चुनाव लड़ने की बात पर कहा है कि वह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे| साथ ही रालोद (RLD) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा है कि इसके बजाय वह चुनाव (UP Election 2022) प्रचार पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित करेंगे।

बीजेपी पर हुए हमलावर

बता दें कि इस बीच राष्ट्रिय लोक दल (RLD) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhry) ने भाजपा (BJP) पर हमला बोला है| जयंत चौधरी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर 'ध्रुवीकरण' करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी एक गियर वाली कार चला रही है जो उसे पीछे की ओर ले जा रही है। साथ जयंत चौधरी ने कहा कि मुस्लिम विरोधी बयानबाजी से बीजेपी को कोई फायदा नहीं होने वाला है, क्योंकि लोग इस तरह की राजनीति से तंग आ चुके हैं।

विपक्ष के वोट नहीं बटेंगे

बता दें कि जयंत चौधरी ने कहा है कि 'विपक्ष के वोट नहीं बंटेंगे, मुझे भरोसा है। पिछली बार बीजेपी को वोट देने वाले लोग भी इस बार वास्तव में एसपी के साथ हमारे गठबंधन के लिए मतदान करने वाले हैं। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि मौजूदा सरकार ने पांच साल से अधिक समय में शासन, नेतृत्व और विकास के बारे में कुछ नहीं किया है।'

मुस्लिम विरोधी मुद्दे नहीं आएंगे काम

साथ ही जयंत चौधरी ने कहा है कि 'अगर आप ध्यान दें तो मथुरा में 'मंदिर' के मुद्दे को जगाने के प्रयासों का जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं हुआ और इसके समर्थन में दस लोग भी सड़कों पर नहीं उतरे।' आगे उन्होंने कहा है कि 'यह एक संकेत है कि लोग ध्रुवीकरण की राजनीति से तंग आ चुके हैं और मंदिर और मुस्लिम विरोधी बयानबाजी के मुद्दे काम नहीं आएंगे।'

सपा-रालोद गठबंधन

बता दें कि जयंत चौधरी की पार्टी ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (SP) के साथ गठबंधन किया है। रालोद प्रमुख जयंत चौधरी का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) नहीं लड़ेंगे और इसके बजाय वह प्रचार पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) से पहले सत्तारूढ़ भाजपा के नेताओं के सपा-रालोद गठबंधन (SP-RLD Allince) में शामिल होने से पता चलता है कि गठबंधन सही मार्ग पर आगे बढ़ रहा है और यह एक आकर्षक, व्यवहार्य विकल्प है, क्योंकि गठबंधन जमीनी स्तर का प्रतिनिधित्व करना चाहता है। इसके साथ ही जयंत चौधरी ने भरोसा जताया कि विपक्षी वोट विभाजित नहीं होंगे, क्योंकि इस बार सपा-रालोद गठबंधन और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है।

Next Story

विविध