UP Election 2022 : यूपी चुनाव में ममता बनर्जी की एंट्री, अखिलेश यादव के साथ करेंगी वर्चुअल रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस
यूपी चुनाव में ममता बनर्जी की एंट्री
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) की मतदान की तारीख नजदीक है| ऐसे में सियासी दांव-पेच तेज हो गए हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में अब दीदी की एंट्री हो गई है। ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) चुनाव को एक नया रूप देने की तैयारी में है। आज सोमवार 8 फरवरी को ममता बनर्जी समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के लिए वर्चुअल रैली भी करेंगी।
बता दें कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव आज सुबह 11:30 बजे सपा ऑफिस में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को कड़ी टक्कर दे रहे अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) सोमवार 7 फरवरी को ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान ममता बनर्जी ने खुलकर अखिलेश यादव का साथ देने का ऐलान भी किया था।
सपा की जीत चाहती हैं ममता बनर्जी
बता दें कि आज सोमवार 8 फरवरी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और ममता बनर्जी एक साथ वर्चुअल रैली और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पहले कोलकाता से ही ममता बनर्जी ने अखिलेश यादव के पक्ष में नारा बुलंद किया था। ममता बनर्जी ने कहा था कि 'मैं चाहती हूं कि बीजेपी हारे और समाजवादी पार्टी जीत जाए। यूपी को आगे दिशा दिखाने के लिए समाजवादी पार्टी जीते।'
वाराणसी में करेंगी दर्शन
इस उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में खास बात यह है कि ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में एक भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ रही है लेकिन अखिलेश को नैतिक समर्थन देने के लिए लखनऊ पहुंची हैं। केवल इतना ही नहीं ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दर्शन भी करेंगे। ममता बनर्जी ने कहा कि 'मैं वाराणसी में जाऊंगी और शिव मंदिर में दीया जलाऊंगी। मैं जानती हूं वाराणसी पीएम का लोकसभा क्षेत्र है लेकिन कोई भी कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र है।'