Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP Election 2022 : वोटिंग के बीच सपा का बड़ा आरोप, कहा कैराना के पोलिंग बूथ्स से धमकाकर लौटाए जा रहे है मतदाता

Janjwar Desk
10 Feb 2022 5:55 PM IST
Akhilesh Yadav News : राजनीति में विपक्ष को पास करनी होती है ED की परीक्षा, राहुल गांधी से पूछताछ पर अखिलेश यादव का BJP पर तंज
x

Akhilesh Yadav News : राजनीति में विपक्ष को पास करनी होती है ED की परीक्षा, राहुल गांधी से पूछताछ पर अखिलेश यादव का BJP पर तंज

UP Election 2022 : समाजवादी पार्टी ने कैराना के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डरा धमका कर वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है, बिजनौर में महिला मतदाताओं से अभद्रता करने की शिकायत भी सपा ने चुनाव आयोग से की है...

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश की विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है| 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदाता सुबह 7 बजे से ही कतारों में दिख रहे हैं। बता दें कि 11 जिलों की 58 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। ऐसे में कई मतदान केंद्रों से पर समस्या होने की शिकायतें आई है| ऐसे में अब समाजवादी पार्टी ने मतदान को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है|

सपा का बड़ा आरोप

बता दें कि कुछ केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ। वहीं, कुछ जगह मतदान केंद्र में अंधेरा होने की भी शिकायतें आई हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी ने कैराना के कुछ बूथों पर मतदाताओं को डरा धमका कर वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया है। वहीं, बिजनौर में महिला मतदाताओं से अभद्रता करने की शिकायत भी सपा ने चुनाव आयोग से की है।

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया है कि 'शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347,348,349,350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है। तत्काल संज्ञान ले कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग।' बता दें कि समाजवादी पार्टी ने इस ट्वीट में चुनाव आयोग और डीएम शामली को टैग किया है।

पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने एक और ट्वीट पुलिस प्रसाशन पर पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोकने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट में कहा है कि 'आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोक रहा है। कृपया संज्ञान संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान कराने का कष्ट करें।'

महिलाओं के साथ अभद्रता का आरोप

वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि बुलंदशहर जनपद की विधानसभा अनूपशहर-67, पर महिला मतदाताओं से अधिकारी अभद्रता कर रहे हैं। चुनाव आयोग से तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है साथ ही कार्रवाई कर, सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की अपील की गई है। मेरठ की किठौर-46 विधानसभा सीट के बूथ संख्या 82 पर लंबी कतार लग चुकी है, लेकिन अधिकारी मतदान शुरू नहीं करा रहे हैं। चुनाव आयोग से अनुरोध है कि तत्काल संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराएं।

Next Story

विविध