UP Election 2022 : BJP से लड़ने की बजाए आपस में भिड़ने लगीं कांग्रेस और सपा, इन दो तस्वीरों से मचा बवाल
(पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की तस्वीर)
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के लिए कुछ ही महीने शेष हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों का प्रचार तेज हो गया है। कोई भी नेता चाहे रैली हो या सोशल मीडिया, विरोधी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसे समय में जब सभी विपक्षी दलों को सत्तारूढ़ भाजपा (BJP) को परास्त करने के लिए एक साथ आने का समय है, कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता आपस भिड़ते हुए दिखे।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्रीनिवास बीवी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए निशाना साधा और लिखा कि जिस घर की दीवारों पर पोस्टर भी नहीं है, वहां नेताजी के लिए आरामदायक सोफा कहां से आया?
जिस घर की दीवारों पर प्लास्टर भी नही है,
— Srinivas BV (@srinivasiyc) November 5, 2021
वहां नेता जी के लिए आरामदायक सोफा कहाँ से आया? pic.twitter.com/vvjv7tdk7T
वहीं श्रीनिवास बीवी के ट्वीट के जवाब में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव राय ने राहुल गांधी की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा- 'सूप तो सूप चलनियों हँसे? सोफ़ा गरीब के घर में नहीं ट्रैक्टर पर होता है?'
सूप तो सूप चलनियों हँसे?
— Rajeev Rai (@RajeevRai) November 6, 2021
सोफ़ा गरीब के घर में नहीं ट्रैक्टर पर होता है ? 😊🙏 https://t.co/NOuCoJb9Wk pic.twitter.com/dOcE407jRH
इस ट्वीट पर एक कांग्रेस समर्थक ट्विटर हैंडल ने लिखा- 'अरे समाजवादी भैया, जरा अखिलेश का गरीबखाना दिखाना ?' तो इसका जवाब देते हुए राजीव राय ने लिखा-
लड़ लो भाजपा से,हमसे बाद में लड़ते रहना ,नहीं तो इस चुनाव के बाद यूपी में कांग्रेस विलुप्त हो जाएँगी
— Rajeev Rai (@RajeevRai) November 6, 2021
उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी अखिलेश यादव के सोफे वाली तस्वीर पोस्ट की है और लिखा कि समाजवाद की बात करने वाले यूपी के शहजादें जहां जाते हैं अपना सोफा साथ लेकर जाते हैं...।
समाजवाद की बात करने वाले यूपी के शहज़ादे जहां जाते है अपना सोफा साथ लेकर जाते है… pic.twitter.com/hKXKa7P1NX
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) November 6, 2021
कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने जिस तस्वीर को शेयर किया है। उसमें अखिलेश यादव किसी पीड़ित परिवार के पास गांव में पहुंचे हैं। उनके साथ तस्वीर में किसान आंदोलन के दौरान सोशल मीडिया पर चर्चित हरेंद्र ताऊ नाम के व्यक्ति भी दिखाई दे रहे हैं। प्रदीप कुमार नाम के व्यक्ति ने हरेंद्र ताऊ का वीडियो साझा किया है जिसे समाजवादी पार्टी के ब्रजेश यादव ने रिट्वीट किया है।
इस वीडियो में हरेंद्र ताऊ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'मैं माननीय अखिलेश यादव जी से विकलांगों के संबंध में बात करने के लिए सैफई गया हुआ था। वहीं पर गींजा गांव है। वहां पर एक किसान पुत्र की डेंगू से मृत्यु हो गई थी। वहां मैं अखिलेश यादव जी के साथ शोक संवेदना व्यक्त करने गया था। सोफे पर हम लोग बैठे हुए थे, एक नेता ने लिखा है कि जिनकी दीवारों पर प्लास्तर तक नहीं है, वहां आरामदायक सोफे कैसे आए। तो मैं उनको बताना चाहता हूं कि जो किसान पुत्र की मृत्यु हुई थी उसकी चार महीने पहले शादी हुई थी, ऐसा मेरे विकलांग साथी सचिन हैं उन्होंने मुझे जांच कर बताया। ये वीडियो मैं इसीलिए भेज रहा हूं ताकि उनके मुंह पर तमाचा हो जो इस तरह किसी मृतक के परिवार में भी राजनीति ढूंढते हैं। अखिलेश यादव जी ने उस परिवार की मदद की।'
कांग्रेस के @srinivasiyc ने टुच्चई से बिना सच जाने सोफे की बात उठाई ताकि श्री @yadavakhilesh जी की छवि धूमिल की जा सके, तो सुनो अखिलेश जी धरतीपुत्र के पुत्र हैं, तुम जैसो की ये टुच्चई किसी काम न आएगी। देखो किसान नेता ने तुम्हारे कपोल पर तमाचा रसीद किया है। pic.twitter.com/Irm8qTWbqB
— Pradeep Kumar (@PradeepK_SP) November 6, 2021