UP Elections 2022 : कांग्रेस की राह पर है बीजेपी, सता रहा है हार का डर - अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भाजपा पर फिर हमला
UP Elections 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच सियासी घमासान जारी है। इस बीच आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा सपा नेताओं के कई ठिकानों पर छापेमारी के ठीक एक दिन बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को ब्रीफ किया। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा किया है कि भाजपा सरकार कांग्रेस की राह पर चल पड़ी है। उसे अब हार का डर सता रहा है। इसलिए मुझे, अब इस अनुपयोगी सरकार से कोई उम्मीद नहीं है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जहां चुनाव हारती है वहां ED औऱ CBI का इस्तेमाल करती है। आयकर का छापेमारी जारी है। अब ईडी और सीबीआई की आने वाली है।
सरकार बदलेगी तो उधर भी बुलडोजर चलेंगे
योगी सरकार को चेताते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी जी के इशारे पर एसपी नेताओं के फोन टेप किए जा रहे हैं। हमारे फोन भी टेप हो रहे हैं।। सीएम खुद शाम को रिकॉर्डिंग सुनते हैं। सरकार बदलेगी तो उधर भी बुलडोजर चलेंगे।
बता दें कि सपा नेताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी आज भी जारी है। सपा नेता जैनेंद्र यादव, कारोबारी राहुल भसीन और मैनपुरी में मनोज यादव के घर इनकम टैक्स की रेड अभी जारी है। कल सपा महासचिव राजीव राय के ठिकानों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।