Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

UP पंचायत चुनाव : भाजपाइयों के बीच चली 50 राउंड गोली, 20 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त

Janjwar Desk
11 July 2021 5:58 AM GMT
UP पंचायत चुनाव : भाजपाइयों के बीच चली 50 राउंड गोली, 20 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त
x

(कानपुर देहात में ब्लॉक प्रमुख दावेदारी को भिड़ गए भाजपा के दो गुट.50 राउंड चली गोली)

कानपुर देहात में भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी की भाभी के पक्ष में वोट पड़ गये, विधायक महेश त्रिवेदी व उनके समर्थकों ने मतदान केंद्र के बीच एक बगीचे में डेरा डाला हुआ था, इसी दौरान रास्ते से उर्वशी सिंह के समर्थक वोट डालने निकले तो विधायक समर्थकों ने उन्हें घेर लिया गया...

जनज्वार, कानपुर देहात। यूपी में ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के सरवनखेड़ा भाजपा से जुड़े दो गुटों में मतदान को लेकर जमकर बवाल हुआ। झगड़े में भाजपा विधायक तथा पार्टी से जुड़े दूसरे प्रत्याशी व समर्थकों ने 50 राउंड गोलियां दागी। साथ ही 20 से ज्यादा गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए गये।

गोली और पत्थरबाजी में छतिग्रस्त कार

दरअसल सरवनखेड़ा में भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। जिसके बाद यहां किदवईनगर से भाजपा विधायक महेश त्रिवेदी (Mahesh Trivedi) की भाभी माया त्रिवेदी चुनाव लड़ रहीं थीं। वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के अतुल चंदेल की पत्नी उर्वशी चंदेल चुनाव मैदान में थीं। टिकट से लेकर नामांकन तक दोनो में खूब तनातनी देखी गई।

मतदान में सबसे पहले विधायक महेश त्रिवेदी (BJP MLA) की भाभी के पक्ष में वोट पड़ गये। विधायक महेश त्रिवेदी व उनके समर्थकों ने मतदान केंद्र के बीच एक बगीचे में डेरा डाला हुआ था। इसी दौरान रास्ते से उर्वशी सिंह के समर्थक वोट डालने निकले तो विधायक समर्थकों ने उन्हें घेर लिया। वोट डालने से मना करते हुए सभी को वापस जाने के लिए कहा गया।

इस बात को लेकर दोनो पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई। दोनो पक्षों से लगभग 50 राउंड फायरिंग (FIRING) की गई। इसके अलावा दोनो पक्षों के समर्थकों ने करीब 20 से ज्यादा वाहनो के शीशे तोड़ डाले। दोनो प्रत्याशियों ने एक दूसरे पर फायरिंग व बवाल करने का आरोप लगाया है।

बवाल के बाद मौके पर लटठ लिए पुलिस

उर्वशी सिंह के पति अतुल चंदेल (Atul Chandel) का कहना है कि 'विधायक महेश त्रिवेदी अपने साथ भारी मात्रा में असलहाधारी लोगों को लेकर रास्ते में बैठे थे। वोट डालने के दौरान विधायक समर्थकों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी और गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई तब जाकर वोटिंग शुरू हो सकी।'

एसपी देहात केशव कुमार चौधरी (Keshav Kumar Chaudhary) ने बताया कि 'किसी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। पुलिस को जांच के निर्देश दिए गये हैं। अगर फायरिंग जैसी कोई घटना हुई है तो संबंधित लोगों को चिंहित कर कार्रवाई की जाएगी।'

Next Story

विविध