जावेद अख्तर ने RSS से की तालिबान की तुलना तो भड़का विश्व हिंदू परिषद, कहा भेज दो उन्हें अफगानिस्तान
आरएसएस की तुलना तालिबान से करने पर जावेद अख्तर के खिलाफ हिंदूवादियों में भारी रोष
जनज्वार। गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा आरएसएस की तुलना तालिबान से करने के बाद से तमाम हिंदूवादी संगठन भड़क गये हैं। विश्व हिंदू परिषद ने तो जावेद अख्तर का पुतला दहन कर मांग तक कर डाली है कि जावेद अख्तर को अफगानिस्तान भेज दिया जाये। पुतला फूंकने के दौरान जावेद अख्तर के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की।
जानकारी के मुताबिक जावेद अख्तर के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के दर्जनों कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट गेट पर इकट्ठा हुए और एक पुतले पर जावेद अख़्तर के पोस्टर लगाकर उसे आग के हवाले किया। जावेद अख्तर के खिलाफ नारेबाजी के साथ विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने रोड जाम करके जमकर हंगामा भी किया।
I have filed the complaint against #JavedAkhtar with the @MumbaiPolice for intentionally outranging to the RSS, VHP, and Bajrang Dal.
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY🇮🇳 (@AdvAshutoshDube) September 4, 2021
Javed Akhtar called RSS, VHP, and Bajrang Dal supporters Talibani's!
A complaint has been lodged with Javed Akhtar's residential police station. pic.twitter.com/2fTbhICJa7
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जावेद अख़्तर ने आरएसएस की तुलना तालिबान से करके बेहद शर्मनाक काम किया है, इसलिए उन जैसे लोगों को प्लेन में बैठाकर अफगानिस्तान में छोड़ देना चाहिए। जावेद अख्तर जैसे लोगों को भारत में रहने का कोई हक नहीं है। इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर जावेद अख्तर के खिलाफ सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया तो उसके कार्यकर्ता अपने स्तर पर उनसे निपटेंगे।
सोशल मीडिया पर भी जावेद अख्तर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। हिंदूवादी संगठन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज करवाना चाहते हैं।
There are very few #Kalam and most are with #DNA of #Taliban in them may be mix with #Pakistan.
— Sunaina Bhola (@sunaina_bhola) September 6, 2021
They are snake in neighborhood and we sd condemn them for this.#JavedAkhtar must apologize #जावेद_अख्तर_गद्दार_है #RSS_देश_की_शान #KaranJohar plz comment pic.twitter.com/kVwVNdd8tz
सुनैना भोला ने ट्वीट किया है, 'बहुत कम #कलाम हैं और अधिकांश #तालिबान के #डीएनए के साथ हैं, उनमें #पाकिस्तान के साथ मिलावट हो सकती है। वे पड़ोसी के सांप हैं और हम इसके लिए उनकी निंदा करते हैं। #जावेद अख्तर को माफी मांगनी चाहिए #जावेद_अखतर_गद्दार_है #RSS_देश_की_शान #करण जौहर कृपया कमेंट करें।'
Truth is always bitter, but the fact remains that one is Muslim extremist and other is Hindu extremist.
— Shivani Wadettiwar (@SVW790) September 6, 2021
One wants to force Sharia law and other Hindutva.
Women suffer under the rule of both.
Non of them want Democracy.
Both of them dont respect other religions.#JavedAkhtar pic.twitter.com/oIzrTvGsvT
शिवानी वडेट्टीवार ने ट्वीट किया है, ' सच्चाई हमेशा कड़वी होती है, लेकिन सच्चाई यही है कि एक मुस्लिम चरमपंथी है और दूसरा हिंदू चरमपंथी। एक शरिया कानून और दूसरा हिंदुत्व थोपना चाहता है। दोनों के शासन में महिलाएं पीड़ित हैं। उनमें से कोई भी लोकतंत्र नहीं चाहता है। ये दोनों दूसरे धर्मों का सम्मान नहीं करते हैं।'
#JavedAkhtar
— Arun Adhikari (@arunadh007) September 7, 2021
Does this man deserve so much publicity and media attention ? Let him not be given the platform for carrying out social division. pic.twitter.com/ZyFAqclBUt
अरुण अधिकारी ने ट्वीट किया है, '#जावेद अख्तर क्या यह आदमी इतने प्रचार और मीडिया का ध्यान देने योग्य है? उसे सामाजिक तौर पर विभाजन करने का मंच न दिया जाए।'