Begin typing your search above and press return to search.
राजनीति

काशी पहुँचे मोदी ने योगी की तारीफ में गढ़े कसीदे तो जनता बोली हमें शर्म आती है देश का PM रोज झूठ बोलता है

Janjwar Desk
16 July 2021 2:54 AM GMT
काशी पहुँचे मोदी ने योगी की तारीफ में गढ़े कसीदे तो जनता बोली हमें शर्म आती है देश का PM रोज झूठ बोलता है
x

उत्तर प्रदेश में क़ानून और व्यवस्था के नाम पर पुलिसिया और प्रशासनिक जुर्म पूरी दुनिया देख रही है (file photo)

आगामी चुनाव को देखते हुए माननीय मोदी जी का आगमन वाराणसी में हो गया है फिर कुछ महीनों के लिए हम जुमलो से भरपूर चुनावी मनोरंजन होगा उसके बाद बेरोजगार जनता सड़कों पर मोदी मोदी चिल्लाएगी कुछ पैसे लेकर उसके बाद भूखे पेट सो जाएगी...

जनज्वार, लखनऊ। प्रधानमंत्री मोदी कल काशी पहुँचे थे। मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा 'सोचना पड़ता है कि यूपी के कौन से विकास कार्यों की चर्चा करूं और कौन से विकास कार्यों की चर्चा छोड़ दूं। ये सब योगी जी के नेतृत्व और यूपी सरकार के कार्य निष्ठा का कमाल है। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों को उनका यह तेवर रास नहीं आया जिसके बाद पीएम भी कल ट्रोल हो गये।

पीएम मोदी ने अपने बनारस दौरे पर 1475 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलन्यास किया। चुनाव से पहले यह दौरा चुनावी तैयारियों के लिहाज से अहम माना जा रहा है। काशी दौरे में पीएम मोदी ने योगी की जमकर पीठ थपथपाई। मोदी ने कोरोना प्रबंधन को लेकर सीएम योगी की तारीफ की। सोशल मीडिया पर लोगों को ये तारीफ रास नहीं आई। किसी ने नदियों में तैरती लाशों का जिक्र कर योगी के मैनेजमेंट को आईना दिखाया तो किसी ने किसी दूसरे तरीके से।

एडवोकेट राजेश यादव मोदी के लिए लिखते हैं 'आगामी चुनाव को देखते हुए माननीय मोदी जी का आगमन वाराणसी में हो गया है फिर कुछ महीनों के लिए हम जुमलो से भरपूर चुनावी मनोरंजन होगा उसके बाद बेरोजगार जनता सड़कों पर मोदी मोदी चिल्लाएगी कुछ पैसे लेकर उसके बाद भूखे पेट सो जाएगी।'

प्रधानमंत्री द्वारा योगी की तारीफ किए जाने पर मूसा लिखते हैं 'भोली है काशी की जनता। उन्हे आज भी मोदी जी में एक संकटमोचक ऋुषीमुनी का अवतार दिखता है। ये विडीओ देख के आसाराम बापु और उनके सत्संगो कि याद आ गयी।'

सयाजी राव बौद्ध लिखते हैं 'तभी गंगा में लाशें तैर रही थी, मोदी जी जुमलेबाजी न किया करो, pm हो झूठ बोलते हो तो देश की बदनामी होती है कोई आम नागरिक नही हो आप इसलिए झूठ मत बोला करें, मुझे शर्म आती है कि आज मेरे देश के प्रधानमंत्री द्वारा रोज झूठ बोला जा रहा है।'

पीएम के हैंडल पर जवाब देते हुए बृजेश चंद्र यादव लिखते हैं 'साहेब गंगा मैया के किनारे आज भी सबूत पड़े हैं। प्रदेश में भारी असुविधा की वजह से बहुतों ने अपनों को खोया है। आपके झूठी प्रसंसा से लोग अपनो को भूलने वाले नही हैं।'

ट्वीटर यूजर मंगल सिंह ने लिखा कि 'नदियों मैं बहती लाशों पर अपने मुंह मै दही जमा लेने वाला एक प्रधान सेवक आज अपने मुंह मिट्ठू बन कर जूठ बोल रहा है और जनता सुन रही है। सच मैं इस देश की जनता की रगों मैं अब पानी बहता है वर्ना इतना जूठ कौनसे देश की जनता सहन करती है। कहना चाहूंगा इस देश की जनता मूर्ख ही नही महामूर्ख है।'

यूजर डैरिल लिखते हैं 'मोदी जी, आपने सही शब्द का प्रयोग किया अभूतपूर्व है। कि करोना का दूसरे दौर में यूपी मे जिस तरह कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका दुनिया में पहली बार देखने को मिला की कुत्ते लाशों को चुन-चुन के खा रहे थे और उनके ऊपर पेशाब भी किया और यह सब कुछ आपके शासनकाल में हुआ।'

Next Story

विविध