आजमगढ़ वालों को पाठ पढ़ाने वाले CM योगी बेटियों का अपमान करने वाले अपने भाजपाई सांसदों बृजभूषण और निरहुआ को क्यों नहीं सुधारते
Azamgarh news : किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़ आते हैं तो एयरपोर्ट का नाम हर बार लेते हैं, पर जो माताएं-बहनें सात महीने से खिरिया बाग में धरने पर बैठी हैं उस पर नहीं बोलते हैं। आज दुनिया में देश को सम्मान दिलाने वाली महिला पहलवान यौन शोषण के खिलाफ धरने पर बैठी हैं, जिस पर योगी, मोदी, शाह सब आपराधिक चुप्पी साधे हुए हैं। जिस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नाम पर विकास का ढिढोरा पीट रहे हैं, उसके किनारे के गांवों की माताएं बहनें अंडिका बाग में एक महीने से ज्यादा समय से अपनी जमीन बचाने के लिए धरने पर बैठी हैं।
आजमगढ़ में कट्टा के बदले कलम थमाने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए किसान नेता राजीव यादव ने कहा कि आजमगढ़ वालों को सुधारने से पहले योगी भाजपा सांसद दिनेश लाल निरहुआ की जुबान सुधारें। भाजपा सांसद निरहुआ ने आजमगढ़ वालों को विकास विरोधी कहते हुए घुटना पंचर, ऊपर पहुंचाने और गैरकानूनी तरीके से जेल में डालने की खुली धमकी दी थी, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई क्योंकि वे भाजपा सांसद हैं।
भाजपा इस तरह के लंपट प्रवृत्ति वाले विधायकों, सांसदों का संरक्षण करती रही है। राजधानी दिल्ली में देश को दुनिया में सम्मान दिलाने वाली महिला पहलवान अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ इंसाफ के लिए जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हैं। आजमगढ़ वालों को सीख देने वाले योगी आदित्यनाथ को भाजपा के इन नेताओं को पाठ पढ़ाना चाहिए। छोटे छोटे अपराधों पर बुलडोजर और एनकाउंटर करने वाली पुलिस गिरफ्तारी तक की हिम्मत नहीं कर पा रही, क्योंकि आरोपी भाजपा के हैं।
कभी आतंकवाद तो कभी अपराध के नाम पर आजमगढ़ को बदनाम करने वाले योगी बोल रहे हैं कि आजमगढ़ वालों को कमरा नहीं मिलता था। क्यों नहीं मिलता था ये भी बताना चाहिए। भाजपा ने आजमगढ़ को आतंकगढ़ बोल बोलकर जिले को बदनाम किया। योगी बोल रहे हैं कि वैश्विक मंच पर भारत का सम्मान बढ़ा, जबकि सच्चाई यह है कि भारत की दुनिया में बदनामी हो रही है। सत्ताधारी पार्टी भाजपा से सांसद बृज भूषण शरण सिंह पर दुनिया में देश को सम्मान दिलाने वाली महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप है। मोदी जिन्हें योगी संकट मोचन कहते फिर रहे हैं, उनकी जुबान नहीं खुल रही।