योगी के विधायक सुरेंद्र चौरसिया महीनेभर पहले ही कर चुके थे अतीक अहमद की हत्या की बात, मुख्तार अंसारी पर भी किया है ये बड़ा दावा
योगी के विधायक सुरेंद्र चौरसिया महीनेभर पहले ही कर चुके थे अतीक अहमद की हत्या की बात, मुख्तार अंसारी पर भी किया है ये बड़ा दावा
BJP MLA Surendra Chaurasia : यूपी पुलिस अतीक अहमद की भारी सुरक्षाघेरे के बीच मीडिया के सामने हत्या के बाद से सवालों के घेरे में है। मगर अब इस मामले में एक और बड़ी बात का खुलासा हुआ है। अतीक अहमद और अशरफ अहमद की लाइव हत्या 15 अप्रैल की रात को प्रयागराज में उस समय हुई, जबकि उन दोनों का मेडिकल कराने ले जाया जा रहा था। हत्या 15 अप्रैल को हुई थी, पर देवरिया के रामपुर कारखाना से योगी की पार्टी के विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने लगभग एक माह पूर्व 13 मार्च को घोषणा कर दी थी कि अतीक अहमद की हत्या कर दी जायेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि मुख्तार की भी हत्या कर दी जायेगी, ऐसे में सवाल है कि क्या मुख्तार को भी अतीक अहमद की तरह मार दिया जायेगा।
विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने कहा था ‘माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। यूपी के बड़े से बड़े माफिया या तो दूसरे प्रदेशों में भाग गए हैं या मार दिए गए हैं। प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में दो अपराधियों का एनकाउंटर हो चुका है। बाकी बचे अपराधियों पर हमारी सरकार की सख्त निगरानी है। ऐसे में यूपी पुलिस उनको छोड़ेगी नहीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि एक भी अपराधी उत्तर प्रदेश में बचना नहीं चाहिए।'
विधायक सुरेंद्र चौरसिया आगे कहते हैं, उमेश पाल हत्याकांड पर सीएम योगी ने सदन में कहा था कि इसमें जो भी अपराधी होगा, उसको मिट्टी में मिला दिया जाएगा। अतीक और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मार दिए जाएंगे, जिससे नए अपराधियों को सबक मिलेगा और उत्तर प्रदेश में अमन-चैन कायम होगा।यूपी पुलिस अपराधियों से निपटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। जिस तरह से हमारी पुलिस एक एक को गोली मार रही है, ऐसे में आने वाले भविष्य में भी कोई अपराधी ऐसी घटना करने से बचेंगे।
सवाल है कि मंच से इस तरह की घोषणा करने वाले भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया क्या अतीक अहमद की हत्या का प्लान जानते थे। अगर हां तो निश्चित तौर पर अगले कुछ दिनों में मुख्तार अंसारी की भी हत्या कर दी जायेगी।
सत्ता पक्ष के विधायक सुरेंद्र चौरसिया के वायरल बयान से साफ है कि हत्या में सीधे सरकार शामिल है। यानी विधायक से अगर पुलिस पूछताछ करती है तो पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की जान बचाई जा सकती है।
यह सवाल इसलिए भी बड़ा है कि आखिर यूपी के रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने 13 मार्च को ही कैसे दे दिया था बयान कि किसी न किसी तरह अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी मारे जायेंगे।
योगी के एमएलए ने जितने विश्वास के साथ मंच से यह बयान दिया था कि जल्द ही कोई अनहोनी होगी अतीक अहमद बच नहीं पायेंगे, उससे साफ है कि वह बहुत कुछ जानते हैं। मगर सवाल है कि आखिर पुलिस उनसे पूछताछ क्यों नहीं कर रही है ताकि मुख्तार अंसारी की जान बचायी जा सके।