Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Assam news : शिव-पार्वती के वेश में महंगाई और बेरोजगारी पर तंज कसना पड़ा महंगा, हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज कर पहुंचाया जेल

Janjwar Desk
10 July 2022 5:48 PM IST
Assam news : शिव-पार्वती के वेश में महंगाई और बेरोजगारी पर तंज कसना पड़ा महंगा, हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज कर पहुंचाया जेल
x

Assam news : शिव-पार्वती के वेश में महंगाई और बेरोजगारी पर तंज कसना पड़ा महंगा, हिंदू संगठनों ने धार्मिक भावना भड़काने का केस दर्ज कर पहुंचाया जेल

Assam news : हिंदू संगठनों का आरोप है कि ये कलाकार भगवान शिव और देवी पार्वती का वेश धारण कर नाटक कर रहे थे। यदि किसी चीज का विरोध ही करना है तो सड़क पर धरना दीजिये। इस तरह भगवान का रूप धारण कर किसी की धार्मिक भावनाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए.....

Assam news : देश में लगातार महंगाई और बेरोजगारी सुरसा की तरह मुंह फाड़ रहे हैं, मगर इस बात को कहना भी आज गुनाह हो गया है। अगर गुनाह न होता तो असम में दो नुक्कड़ कलाकारों पर धार्मिक भावनायें भड़काने का केस दर्ज न होता। जी, हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है असम के नागांव में। यहां शिव-पार्वती के वेश में नुक्कड़ नाटक कर ये कलाकार महंगाई और बेरोजगारी पर तंज कस रहे थे। शिव-पार्वती को मुद्दा बना भाजपा ने नुक्कड़ नाटक करने वाले कलाकारों पर ही धार्मिक भावनायें भड़काने का केस दर्ज कर दिया।

जानकारी के मुताबिक यह मामला शनिवार 9 जुलाई का है। असम के नौगांव में शिव और पार्वती का रूप धारण किए हुए नुक्कड़ कलाकार महिला और पुरुष ईंधन, खाद्य पदार्थों और अन्य वस्तुओं की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध में सड़कों पर उतर कर नुक्कड़ नाटक कर रहे थे। शिव पार्वती का वेश धारण कर महंगाई और बेरोजगारी का विरोध करना हिंदू संगठनों का रास नहीं आया और कलाकारों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

बजरंग दल की नगांव जिला इकाइयों और विश्व हिंदू परिषद ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोप लगाया कि शिव पार्वती का वेश धारण कर हिंदू सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष कसते हुए भगवान शिव का वेश धारण किये हुए अभिनेता ने कहा कि मोदी सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है और उसे आम लोगों के मुद्दों की चिंता नहीं है। इसके बाद शिव का रूप धारण किये हुए कलाकार ने दर्शकों से सड़कों पर उतरने और बढ़ती महंगाई का विरोध करने का आग्रह भी किया।

जानकारी के अनुसार महंगाई और बेरोजगारी का अनोखे अंदाज में विरोध कर रहे कलाकार नौगांव के बड़ा बाजार इलाके में पहुंचे और नुक्कड़ नाटक किया। चूंकि ये लोग हिंदू आस्था के प्रतीक शिव पार्वती का रूप धारण कर विरोध कर रहे थे इसलिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध जताना शुरू किया। इन संगठनों ने इस नुक्कड़ नाटक की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इससे हिंदू भावनाओं को जानबूझकर आहत किया जा रहा है।

हिंदू संगठनों का आरोप है कि ये कलाकार भगवान शिव और देवी पार्वती का वेश धारण कर नाटक कर रहे थे। यदि किसी चीज का विरोध ही करना है तो सड़क पर धरना दीजिये। इस तरह भगवान का रूप धारण कर किसी की धार्मिक भावनाओं के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। कलाकार को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ तंज कसने के आरोप में फिलहाल गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। गिरफ्तार शख्स को सोमवार 11 जुलाई को कोर्ट में हाजिर किया जाएगा।

Next Story

विविध