Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Ballabhgarh News : पिता की अंत्येष्टि में भिड़े सात बेटे- जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार, तीन घायल

Janjwar Desk
5 May 2022 11:50 AM IST
Ballabhgarh News : पिता की अंत्येष्टि में भिड़े सात बेटे- जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार, तीन घायल
x

Ballabhgarh News : पिता की अंत्येष्टि में भिड़े सात बेटे- जमकर चले लात-घूंसे, पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार, तीन घायल

Ballabhgarh News : नरियाला गांव निवासी एक व्यक्ति (85 वर्षीय बुजुर्ग) की बुधवार सुबह मौत हो गई थी। मृतक व्यक्ति के सात बेटे हैं, जो अलग-अलग जगह रहते हैं.....

Ballabhgarh News : हरियाणा के बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) के छांयसा इलाके में एक पिता को श्मसान घाट (Cremation Ground) ले जाते वक्त सात बेटों में झगड़ा हो गया। इस दौरान जमकर लात घूंसे चले। पिता को श्मसान घाट ले जाते वक्त बेटों में तीन बार मारपीट हुई। इसके बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो वह भी मौके पर पहुंची। पुलिस (Ballabhgarh Police) की मौजूदगी में ही पिता का अंतिम संस्कार किया गया। हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस की शिकायत नहीं दी गई है। वहीं मारपीट में घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस के मुताबिक नरियाला गांव (Nariyala Village) निवासी एक व्यक्ति (85 वर्षीय बुजुर्ग) की बुधवार सुबह मौत हो गई थी। मृतक व्यक्ति के सात बेटे हैं, जो अलग-अलग जगह रहते हैं। पिता की मौत पर एक बेटे ने बड़ा मृत्युभोज कार्यक्रम करने के लिए कहा। जिसका छह बेटों ने विरोध किया। इस दौरान बेटों के बीच कहासुनी होने लगी। गांव के सगे संबंधियों ने जैसे-तैसे मामले को शांत कराया और बुजुर्ग के शव को श्मशान घाट ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में फिर से बेटों के बीच झगड़ा होने लगा। झगड़ा मारपीट में बदल गया। शवयात्रा में चल रहे लोगों ने शव को रोड किनारे साइड में रखकर मामले को शांत कराया जिसके बाद सभी श्मशान घाट में पहुंच गए।

बताया जा रहा है कि वहां बेटे फिर से झगड़ने लगे। मारपीट शुरू हो गई। किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को जानकारी दी। पुलिस की पीसीआर और ईआरवी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूदगी में ही शव की अंत्येष्टि हो सकी। उधर अंत्येष्टि के समय घर में मौजूद महिलाओं में भी कहासुनी हो गई। इस विवाद में बुजुर्ग के एक बेटे और दो पोतों को चोटें आई हैं। तीनों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस मामले को लेकर एसएचओ छायंसा कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में अभी किसी भी पक्ष की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। सूचना मिलने पर सुबह पुलिस भेजी गई थी। दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया है।

Next Story

विविध