Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Ballia News : 11 हजार की घोषणा कर 1 हजार में टरका रहे थे विधायक, कथा आयोजकों ने चीफ गेस्ट बने BJP-MLA से वापस लिया सम्मान

Janjwar Desk
17 Oct 2021 10:30 AM IST
ballia news
x

भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया (image/newsnation)

Ballia News : आयोजकों ने विधायक जी को बढ़िया वाला स्मृति चिंह भेंट किया और तमाम आवभगत की। कार्यक्रम में विधायक काफी देर मौजूद रहे। भाजपा के ही बूथ अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भाजपा विधायक पर आरोप लगाया है कि उनने वादाखिलाफी की है...

Ballia News (जनज्वार) : उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित बेल्थरा रोड (Belthra Road) के पूरा गांव में श्रीराम कथा आयोजकों ने भाजपा विधायक (BJP-MLA) को दिया गया सम्मान वापस ले लिया। विधायक से सम्मान वापस लिए जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच कौतुहल का विषय बन रहा है।

मामले के मुताबिक, बेल्थरा रोड विधानसभा में फरहदा उर्फ पूरा गांव के एक मंदिर में रामकथा का आयोजन किया गया था। यहां भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया (BJP-MLA Dhananjai Kanaujia) मुख्य अतिथि बनकर पहुँचे थे। बताया जा रहा कि, कनौजिया ने यहां 11 हजार रूपये दान किए जाने की घोषणा कर दी।

फिर क्या था आयोजकों ने विधायक जी को बढ़िया वाला स्मृति चिंह भेंट किया और तमाम आवभगत की। कार्यक्रम में विधायक काफी देर मौजूद रहे। भाजपा के ही बूथ अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भाजपा विधायक पर आरोप लगाया है कि उनने वादाखिलाफी की है। वहीं विधायक ने 11 हजार की घोषणा करने से साफ इंकार कर दिया है।

इस दौरान सम्मान पाने के बाद चलते समय विधायक ने मात्र 1 हजार रूपये दिए, जिससे आयोजक नाराज हो गये। आयोजकों ने विधायक द्वारा दिया गया 1 हजार रूपया भी विधायक के हाथ में थमा दिया। एसके अलावा विधायक को दिया गया स्मृति चिंह भी वापस ले लिया गया।

इसी गफलत को किसी सज्जन ने कैमरे पर रिकार्ड भी कर लिया। और रिकार्डिंग सोशल मीडिया पर डाल दिया। जो अब वायरल हो रही है। नाराज आयोजकों का कहना है कि 'विधायक ने इससे पहले चुनाव जीतने के बाद मंदिर पर आकर विवाह मंडप, हैंडपंप व सोलर लाइट देने का वाद किया था, लेकिन आज तक कुछ नहीं आया।'

वहीं भाजपा विधायक धनंजय कनौजिया का कहना है कि, 'मैने मंच से कभी 11 हजार रूपये देने की घोषणा नहीं की थी। लोग बेवजह अफवाह फैलाकर मेरी छवि को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं। मैं कभी किसी धार्मिक कार्यक्रम में सहयोग राशि देने की घोषणा नहीं करता हूँ। विधायक जी सोलर लाइट, हैंडपंप, विवाह मंडप पर कुछ नहीं बोले।'

बहरहाल, यही गनीमत रही कि विधायक ने ये नहीं बोला कि विपक्ष उनकी छवि खराब करना चाहता है। खैर, भाजपा का शार्ष नेतृत्व भी यही करता है और उनके तमाम विधायकों मंत्रियों से भी इस तरह की ही उम्मीद की जानी चाहिए। कि बोले इरान और जा पहुँचे तूरान।

Next Story

विविध