Zomato डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट का आरोप लगाने वाली मेकअप आर्टिस्ट हितेशा चंद्रानी के खिलाफ FIR
बेंगलुरु, जनज्वार। बेंगलुरु की रहने वाली मॉडल से मेकअप आर्टिस्ट बनी हितेश चंद्रानी की जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय द्वारा हमला करने की शिकायत के करीब हफ्ते बाद आरोपी ने उसके खिलाफ काउंटर शिकायत दर्ज कराई है।
जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि हितेश चंद्रानी ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए थप्पड़ मारा और उस पर झूठा आरोप लगाकर उसे बदनाम किया।
कामराज की शिकायत पर हितेशा चंद्रानी के खिलाफ आईपीसी की धारा 355 (हमला करने), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी महिला ने डिलीवरी ब्वॉय को चप्पल से पीटा, गालियां दी और फिर बाद में उसी के खिलाफ झूठी शिकायत दर्ज करवा दी। यह एफआईआर कामराज की शिकायत पर दर्ज कराई गई है। इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस स्टेशन में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है।
#ZomatoDeliveryGuy full video https://t.co/P74bS9a4mY
— mr_afzal.77 (@mrafzal77) March 13, 2021
इससे पहले चंद्रानी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए आरोप लगाया था कि जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय ने उसके साथ बहस करने के बाद उसे मारा और भाग गया। इस बहस के पीछे चंद्रानी ने कारण बताते हुए कहा है कि खाना डिलीवर करने में हुई देरी के कारण वे ऑर्डर कैंसल ही कर रहीं थीं, तभी कामराज भोजन लेकर पहुंच गया।
Dear @zomato, please add 10/- in all my next orders , but give back this man his job . It's not good . I am not able to sleep or eat . @deepigoyal sir , please help him . His tears are getting so many of us restless .
— Sumit (@sumitsaurabh) March 14, 2021
pic.twitter.com/f3cFHd6ZeJ
उनकी शिकायत पर पुलिस ने जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया था। यह वीडियो वायरल होने के बाद जोमेटो ने माफी मांगते हुए जरूरी कार्रवाई करने का वादा किया था।
वहीं कुछ कन्नड़ कार्यकर्ताओं ने कामराज का पक्ष लेते हुए मामले को स्थानीय बनाम बाहरी का मुद्दा बना दिया है। इस दौरान कामराज की नौकरी भी चली गई। अब रिहा होने के बाद इन कार्यकर्ताओं की मदद से कामराज ने भी अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने चंद्रानी पर उसे गालियां देने और मारने का आरोप लगाया है। उसने यहां तक कहा है कि चंद्रानी ने उसे चप्पल से मारा था।
वीडियो में कामराज कहते हैं, "मैं उसके अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचा और उसे पार्सल दिया। उन्होंने कैश पेमेंट का विकल्प चुना था, इसलिए मैं पैसे लेने के लिए इंतजार कर रहा था। साथ ही मैंने ट्रैफिक के कारण देरी होने के लिए माफी भी मांगी लेकिन इसके बाद भी चंद्रानी ने मेरे साथ बदतमीजी की।"
अब पुलिस ने चंद्रानी के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।