Begin typing your search above and press return to search.
समाज

Chhattisgarh Crime: रायपुर में सड़क पर गुंडागर्दी, 5 युवकों द्वारा स्कूली छात्र को लात-घूसे और बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल

Janjwar Desk
8 Oct 2021 11:56 AM GMT
Chhattisgarh Crime: रायपुर में सड़क पर गुंडागर्दी, 5 युवकों द्वारा स्कूली छात्र को लात-घूसे और बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल
x
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ अपराधी दिन दहाड़े एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं...वीडियो में 5 अपराधियों द्वारा एक छात्र को कभी लात-घूंसो से तो कभी बेल्ट से मारा जा रहा है...

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) इन दिनों अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है। हर दूसरे दिन शहर के अलग अलग कोने से कुछ अप्रिय घटना सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें कुछ अपराधी दिन दहाड़े एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक लड़के को निर्ममता से पीट रहे हैं। पीड़ित लड़का स्कूली ड्रेस में हैं। स्कूली छात्र का खुलेआम रास्ते पर पीटने का यह वीडियो रायपुर शहर के गंज थाने का बताया जा रहा है। वीडियों में 5 अपराधियों द्वारा एक छात्र को कभी लात घूंसो से तो कभी बेल्ट से मारा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में 5 आरोपियों के चेहरे साफ साफ दिख रहे हैं। मामले के बारे में कहा जा रहा है कि पिटाई करने वाले युवकों का स्कूली छात्र से कुछ पुराना विवाद था। पीड़ित छात्र स्कूटी से जब स्कूल से घर लौट रहा था उसी वक्त इन युवकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। वीडियो में पांच लोग छात्र की बेरहमी से पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं। वीडियो में छात्र युवकों को मना करता है पर मनचले युवक उसे पीटते रहते हैं। इसी दौरान एक युवक घटना का वीडियो भी बना रहा होता है।

पूरे घटना का वीडियो वायरल होने के बावजूद रायपुर पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पांचों युवक का पहले से अपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वे पहले भी किसी मामले में जेल जा चुके हैं। लेकिन, इस पूरे मामले पर रायपुर पुलिस का कहना है कि छात्र के तरफ से कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर गुंडो का अड्डा बनते जा रहा है। शहर में आय दिन अपराधिक घटनाएं सामने आती है। छेड़खानी, मारपीट और चाकूबाजी जैसी घटनाओं से शहर के लोग दहशत में रहते हैं। लेकिन, रायपुर पुलिस अपराधियों पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है। शहर के कई इलाके इन अपारधियों के ड्रग्स, गांजा और शराब सेवन और तस्करी का अड्डा बना गया है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस द्वारा सिर्फ लीपापोती कर दी जाती है और अपराधियों पर मामूली धाराएं लगाकर उन्हें बरी कर दिया जाता है।

Next Story

विविध