Begin typing your search above and press return to search.
समाज

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दलित प्रोफेसर विक्रम हरिजन की जान की सुरक्षा के लिए नागरिक समाज ने लगायी पुलिस आयुक्त से गुहार

Janjwar Desk
2 Nov 2023 9:31 PM IST
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दलित प्रोफेसर विक्रम हरिजन की जान की सुरक्षा के लिए नागरिक समाज ने लगायी पुलिस आयुक्त से गुहार
x
डॉ विक्रम हरिजन द्वारा सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने के बावजूद भी थाना कर्नलगंज, प्रयागराज में प्राथिमिकी दर्ज हुई है, जिसकी किसी भी दबाव में आए बगैर उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए...

प्रयागराज। आज 2 नवंबर को इलाहाबाद नागरिक समाज से दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल संयोजक विनोद तिवारी और डॉ कमल उसरी ने पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज से मिलकर प्रो विक्रम हरिजन (इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय) की माल की सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से सुरक्षा देने की मांग की। पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ने संवैधानिक व्यवस्था के तहत सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।

नागरिक समाज का तीन सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल संयोजक विनोद तिवारी, डॉ कमल उसरी और अधिवक्ता अन्नू सिंह ने कल यानी 1 नवम्बर 2023 को कार्यालय जिलाधिकारी महोदय प्रयागराज से भी मिलकर दलित संप्रदाय से ताल्लुक रखने वाले प्रो विक्रम की सुरक्षा की मांग की थी।

इलाहाबाद नागरिक समाज ने मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा है कि कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर डॉ विक्रम ने अपने व्यक्तिगत विचार शेयर/पोस्ट किए थे, जिसका कुछ विशेष व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से ही विरोध किया, तो उनकी भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए डॉ विक्रम ने सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने माफ़ी भी मांग ली। डॉ विक्रम हरिजन के द्वारा सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगने के बावजूद भी थाना कर्नलगंज, प्रयागराज में प्राथिमिकी दर्ज हुई है, जिसकी किसी भी दबाव में आए बगैर उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रो. विक्रम अनुसूचित जाति के व्यक्ति हैं, उनके अभिव्यक्ति के स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार का सम्मान करते हुए ही कानूनी प्रक्रिया लागू की जानी चाहिए।

यह भी स्पष्ट है कि नागरिक समाज डॉ विक्रम के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गयी पोस्ट का किसी भी तरह का कोई भी समर्थन नही करता है। नागरिक समाज की तरफ़ से आम आवाम से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाएं रखने की अपील करते हुए शासन प्रशासन से मांग करते हैं कि असामाजिक तत्वों द्वारा कानून को अपने हाथ में लेकर प्रो विक्रम हरिजन को सबक सिखाने की धमकियां और हमला के प्रयासों को रोकने के लिए अनिवार्य रूप से डॉ विक्रम के जान माल की सुरक्षा हेतु उन्हें तत्काल प्रभाव से सुरक्षा मुहैया करवाई जाये, जिससे प्रो विक्रम इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य सुचारू रूप से करते हुए विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बेहतर भविष्य के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें और डॉ विक्रम के सेवा शर्तों पर प्रतिकूल प्रभाव भी न पड़ सकें।

Next Story

विविध