हिजाब पहनकर स्कूल गयी छात्रा तो शिक्षिका ने बेइज्जत कर बाहर निकाला, गुस्साये परिजनों ने स्कूल में घुस टीचर को निर्वस्त्र करके पीटा

हिजाब पहनकर स्कूल गयी छात्रा तो शिक्षिका ने बेइज्जत कर बाहर निकाला, गुस्साये परिजनों ने स्कूल में घुस टीचर को निर्वस्त्र करके पीटा, विवाद के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Dakshin Dinajpur news : पश्चिम बंगाल में एक महिला शिक्षिका को बच्चे को डांटना इतना महंगा पड़ सकता है, इसकी उसने कल्पना भी नहीं की होगी। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में बच्ची को डांटने से खफा परिजनों ने न सिर्फ महिला टीचर के साथ मारपीट की, बल्कि उसके दफ्तर में घुसकर उसे निर्वस्त्र कर बेइज्जत किया। इस मामले में पुलिस ने 35 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
हालांकि खबर ये भी है कि सिर्फ बच्ची को डांटने से परिजन खफा नहीं थे, बल्कि छात्रा मुस्लिम समुदाय से संबंध रखती थी और कथित तौर पर वह स्कूल में हिजाब पहनकर गयी तो शिक्षिका ने उसे बुरी तरह डांटा और कक्षा से बाहर निकाल दिया था।
इसी बात से गुस्साए लोग स्कूल में घुस गये और शिक्षिका को पीटने के बाद निर्वस्त्र कर दिया। पुलिस ने इस मामले में 35 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, जबकि 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
यह घटना हिली थाना क्षेत्र के त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हाईस्कूल की बतायी जा रही है। शिक्षिका ने हिजाब पहनकर स्कूल आने के बाद जिस छात्रा को डांटकर कक्षा से बाहर किया वह कक्षा 9 में पढ़ती है। यह घटना 3 दिन पहले यानी 21 जुलाई की बतायी जा रही है।
मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक शुक्रवार 22 जुलाई को छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और प्रधानाचार्य से शिकायत की कि शिक्षिका ने बच्ची के साथ बुरा बर्ताव किया है। इसी दौरान जब बहस बढ़ गयी तो परिजन महिला शिक्षिका के कमरे में पहुंचे और उसके साथ अभद्रता करने लगे। आरोप है कि इस दौरान गुस्साये परिजनों और उनके साथ आये लोगों ने ने महिला को निर्वस्त्र कर दिया और बुरी तरह पीटा।
A teacher upon scolding a Muslim student was brutally assaulted by the parents of that child & others. A teacher was stripped naked & beaten up badly. Inspite of specific complaint Hili Police Station, South Dinajpur police didn't arrest anyone. @WBPolice please take steps. pic.twitter.com/Po8Yh3UhZL
— Tarunjyoti Tewari (@tjt4002) July 24, 2022
इस मामले पर भाजपा की युवा विंग के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुणज्योति तिवारी का कहना है, नौवीं की छात्रा ने हिजाब पहन रखा था। इसी बात को लेकर उसे शिक्षिका ने डांटा था और उसे क्लास से बाहर कर दिया था। उन्होंने घटना का वीडियो भी ट्विटर पर साझा किया है। इस मामले में भाजपा सांसद व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने इलाके का दौरा किया। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।





