DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने सुदर्शन न्यूज के पत्रकार को क्यों कहा सड़कछाप लफंगा
DCW की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल ने सुदर्शन न्यूज के इस पत्रकार को क्यों कहा सड़कछाप लफंगा
Delhi News: दिल्ली में हुई श्रद्धा नाम की लड़की की नृशंस हत्या के बाद सोशल मीडिया में आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिये जाने की चौतरफा मांग उठ रही है। स्वाती मालीवाल ने इस मामले को लेकर एक के बाद एक कई ट्वीट किये हैं। इन्हीं ट्वीट्स में से एक ट्वीट सुदर्शन न्यूज के पत्रकार शिवम यादव को लेकर किया गया है। जिसमें स्वाति मालीवाल ने लिखा है कि, 'ये पत्रकार है या कोई सड़कछाप लफंगा।'
ये पत्रकार है या कोई सड़कछाप लफ़ंगा ? @SudarshanNewsTV pic.twitter.com/RcIMaLeLpy
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 14, 2022
इससे पहले अपने ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने लिखा, 'एक रूह कँपाने वाले मामले में दिल्ली में एक लड़की को उसके बॉयफ्रेंड ने जान से मार दिया और उसके 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखे! उसके शव के टुकड़ों को शहर के अलग अलग इलाक़ों में फेंका। समाज में कैसे कैसे दरिंदे पल रहे हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार किया है, दरिंदे को कड़ी सजा हो।'
स्वाति मालीवाल के इस ट्वीट पर सुदर्शन न्यूज के पत्रकार शिवम यादव ने रिप्लाई करते हुए लिखा है कि, 'क्यों फट के चार हो गई न आफताब नाम लिखने पर? मेरी भाषा ऐसी इसलिए क्योंकि तू ऐसी है।' इस रिप्लाई को मालीवाल ने स्क्रीनशॉट लेकर अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर करते हुए जो लिखा है वह आप उपर पढ़ सकते हैं।
महरौली के ख़ौफ़नाक मर्डर में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कैसे इतनी बड़ी वारदात 6 महीने पहले हुई और किसी को पता नहीं चला? क्या लड़की ने कोई घरेलू हिंसा या यौन शोषण की कम्प्लेंट दर्ज करायी थी? क्या इस आदमी को किसी और का सपोर्ट था?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 14, 2022
हत्यारे आफ़ताब को सख़्त सज़ा होनी चाहिए! pic.twitter.com/QHrIdqfGMM
हालांकि, इसके बाद स्वाति मालीवाल ने फिर एक ट्वीट किया, जिसमें हत्यारे आफताब का नाम लिखा गया है। मालीवाल ने लिखा, 'महरौली के ख़ौफ़नाक मर्डर में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है। कैसे इतनी बड़ी वारदात 6 महीने पहले हुई और किसी को पता नहीं चला? क्या लड़की ने कोई घरेलू हिंसा या यौन शोषण की कम्प्लेंट दर्ज करायी थी? क्या इस आदमी को किसी और का सपोर्ट था? हत्यारे आफ़ताब को सख़्त सज़ा होनी चाहिए!'
क्या है पूरा मामला?
आरोपी आफताब और श्रद्धा मुंबई में एक साथ ही एक ही कॉल सेंटर में काम करते थे। साथ में काम करने के दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। लेकिन श्रद्धा के घरवाले आफताब को लेकर आशंकित रहते थे। इस वजह से श्रद्धा के घरवाले दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे। लेकिन श्रद्धा पर उस समय अपने प्रेमी का इतना प्रभाव था कि उसने उसके लिए अपने घरवालों को ही छोड़ दिया। बाद में श्रद्धा आफताब के साथ दिल्ली आकर किराए पर रहने लगी। दिल्ली आकर रहने के बाद श्रद्धा अक्सर अपने फेसबुक पेज पर फोटो अपलोड करती रहती थी, जिससे घरवालों को उसके बारे में पता चलता रहता था कि वह कहां है।
लेकिन बीते दिनों जब श्रद्धा ने काफी दिनों तक अपने फेसबुक पेज पर कोई भी पोस्ट नहीं डाली तो उसके परिवार वालों को शक हुआ। जिसके बाद श्रद्धा के पिता 5 महीने पहले दिल्ली आए और जिस घर में श्रद्धा आरोपी के साथ रहती थी वहां पहुंचे। जब वह श्रद्धा के कमरे पर पहुंचे तो उन्हें वहां ताला लगा हुआ मिला, जिसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस में अपनी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
हत्यारे ने 35 टुकड़ों में काटी लाश
पुलिस के मुताबिक आरोपी आफताब और श्रद्धा के बीच 18 मई को शादी की बात को लेकर जबरदस्त झगड़ा हुआ था। इस दौरान श्रद्धा बहुत तेज चिल्ला रही थी, जिसकी आवाज आस-पड़ोस के लोग ना सुने इसलिए आफताब ने श्रद्धा का मुंह दबाया और इसी दौरान श्रद्धा की मौत हो गई। श्रद्धा को मरा हुआ देखकर आफताब बहुत घबरा गया। इसके बाद आफताब ने श्रद्धा की लाश ठिकाने लगाने का प्लान करते हुए अपनी सहूलियत के लिए आरी से श्रद्धा के तकरीबन 35 टुकड़े किए।
इस तरह हुई आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस ने जब इसकी जांच की तो 5 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा आरोपी से बार-बार शादी करने के लिए कह रही थी। सूत्रों के मुताबिक शादी के दबाव के चलते ही आरोपी ने श्रद्धा की हत्या कर दी। आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद उसके शव के कई टुकड़े करके तीन अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए।