बीकानेर : खेल-खेल में अनाज की टंकी में बंद हुए पांच बच्चे, दम घुटने से मौत
बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में खेल-खेल में बच्चे घर में रखी अनाज की टंकी में बंद हो गए, जहां दम घुटने से पांचों बच्चों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी उनके माता-पिता को तब पता चली जब वे दोपहर करीब ढाई बजे घर लौटे। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही नापासर पुलिस पहुंची। शवों को टंकी से बाहर निकलवाया।
सीओ सदर पवन भदौरिया ने जानकारी दी कि भीयाराम का बेटा देवाराम (4 वर्षीय), बेटी रविना (7 वर्षीय), राधा (5 वर्षीय) और टींकू (8 वर्षीय) और भींयाराम की भांजी माली पुत्री मघाराम रविवार दोपहर घर पर खेल रहे थे। इस दौरान बच्चे लोहे की चादर से बनी अनाज की टंकी में घुस गए। बच्चों के टंकी में घुसने के बाद ढक्कन बंद हो गया और पांचों बच्चे उसमे कैद हो गए, जिससे उनका दम घुट गया।
भींयाराम और उनकी पत्नी खेत में गए हुए थे। दोपहर करीब ढाई बजे जब घर लौटे तो बच्चे नहीं दिखाई दिए। भींयाराम अंदर कमरे में बैठ गया और उनकी पत्नी बच्चों को ढूंढने लगी। बच्चे कहीं नहीं मिले तो वह घर के आंगन में रखी अनाज की टंकी का ढक्कन खोलकर देखा तो उसका कलेजा फट गया।
पांचों बच्चे अनाज की टंकी में बेसुध पड़े हुए थे। पत्नी चिल्लाई और आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला तबतक बच्चों की मौत हो चुकी थी।