Gurugram Crime News : पटाखों के शोर के बीच बदमाशों ने एक ही परिवार के 6 सदस्यों को मारी गोली, एक की मौत
America : टेक्सास के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 18 बच्चों समेत 21 की मौत, कई घायल, बाइडेन ने बताया नरसंहार
Gurugram Crime News : गुरुग्राम (Gurugram) के मानेसर स्थित कासन गांव (Kasan Village) में दिवाली (Diwali 2021) की रात के एक ही परिवार के छह सदस्यों पर गोली मारने का मामला सामने आया है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए। घायलों का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गोलीकांड के बाद पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
खबरों के मुताबिक दिवाली की रात पटाखों के शोर के बीच परिवार के लोग पूजा-पाठ कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी घर के अंदर घुसे और ताबबड़तोड़ फायरिंग (Firing) शुरू कर दी। इस दौरान परिवार की एक महिला को बचाने के लिए आगे आए कुत्ते को भी एक गोली लग गई।
पुलिस (Gurugram Police) को अंदेशा है कि इस गोलीकांड के पीछे होली के दिन हुई आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया होगा। यह घटना करीब रात सवा 8 बजे हुई।
Gurugram, Haryana | 4-5 people injured in a late night firing incident in Kasan village, Manesar; case of old enmity. All injured have been hospitalized. Search on for the offenders: ACP Veer Singh, Pataudi pic.twitter.com/3LTTnlPfPQ
— ANI (@ANI) November 4, 2021
वहीं वारदात के बाद अब गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई है। स्थानीय पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की चार टीमें जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक कासन गांव के दिवंगत गोपाल सिंह के परिवार के लोग गुरुवार रात दिवाली की पूजा कर रहे थे। इसी बीच पटाखों के शोरगुल में दो-तीन बाइक से हथियारों से लैस होकर करीब आधा दर्जन बदमाश आए और घर में घुसकर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान परिवार के किसी भी सदस्य को बचने या भागने का मौका तक नहीं मिला। फायरिंग में सभी छह लोगों को गोली लगी। वगीं एत 21 विकास सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। 8 वर्षीय यश को गोली छूकर निकल गई। सोनू सिंह की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
#UPDATE | 1 dead, 4-5 people injured in a late night firing incident in Kasan village, Manesar. "I received a call about the firing; 6 injured including one dead," says Balbir Chauhan, family member pic.twitter.com/wFzZyrfnYv
— ANI (@ANI) November 4, 2021
पटाखों की आवाज में पड़ोसियो को गोलियां चलने का पता नहीं चला। वारदात के बाद जब घर से रोने, चीखन-चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी तब पड़ोसी दोड़कर वहां पहुंचे। परिवार और गांववालों के द्वारा इस वारदात को अंजाम देने का शक गांव के ही एक बदमाश पर जताया जा रहा है। उनका कहना है कि उसी ने अपने साथियों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि कई साल पहले उसके भाई की गोली लगने से मौत हो गई थी। अपने भाई की मौत के लिए वह गोपाल सिंह के बेटों को जिम्मेदार मानता था। तबसे ही वह इस परिवार से बदला लेना चाहता था।
पुलिस के मुताबिक वह इस घटना के सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है। दोनों परिवार के बीच कई बार झड़प हो चुकी है। जल्द ही बदमाश पकड़े जाएंगे और मामले का खुलासा हो जाएगा।